Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp ने Telegram के लिए दी चेतावनी, कहा नुकसानदायक हो सकता है उपयोग

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 09:22 AM (IST)

    WhatsApp के प्रमुख विल कैथकार्ट ने टेलीग्राम की सिक्योरिटी समस्या को उजागर करते हुए एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यूजर्स को इसे इस्तेमाल करने से भी मना किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Head of WhatsApp give security warning on telegram

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप भारत में हजारों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स इसका इस्तेमाल अपने दोस्तों और परिवार वालों से बात करने , विडियो कॉल करने, यहां तक कि पैसे भेजने के लिए भी कर सकते हैं। लेकिन टेलीग्राम ने बीते कुछ समय में अपना एक मार्केट बना लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि टेलीग्राम उन समय अधिक प्रचलित हुआ जब वॉट्सऐप के E2EE( एंड टू एंड एन्क्रिप्शन) को लेकर कुछ सवाल उठे थे। लेकिन आज हम जिस विषय पर बात करना चाहते हैं, वो यह है कि WhatsApp के हैड विल कैथकार्ट ने इसकी सिक्योरिटी समस्या पर सवाल उठाया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    टेलीग्राम में हैं सुरक्षा खामी

    वॉट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने टेलीग्राम में 'सबसे बड़ी सुरक्षा खामी' की ओर इशारा किया है। उन्होंने प्रतिस्पर्धी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में सुरक्षा कमजोरियों को प्रदर्शित किया और लोगों को इसका उपयोग न करने का सुझाव दिया।

    कैथकार्ट ने वायर्ड के एक लेख का हवाला देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि टेलीग्राम सुरक्षित है, तो आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए और सच्चाई को समझना चाहिए। इससे पहले कि आप इसे निजी तौर पर इस्तेमाल करें। कार्यकारी ने टेलीग्राम के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) के कार्यान्वयन की अपनी व्यक्तिगत आलोचना भी साझा की। बता दें कि उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में ऐसा कहा था।

    यह भी पढ़ें- अब भांग का ऐड दिखाएगा Twitter, बना कैनबिस विज्ञापन दिखाने वाला पहला सोशल मीडिया प्लेटफार्म

    टेलीग्राम में है एन्क्रिप्शन की समस्या

    कैथकार्ट के अनुसार कि टेलीग्राम के E2EE सही से काम करने की पुष्टि नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इसमें कई कमजोरियां है- जैसे कि E2EE डिफॉल्ट रूप से सक्रिय नहीं होना और ग्रुप चैट के लिए सुलभ नहीं होना। उनका यह भी कहना है कि टेलीग्राम में एकAPIs बेक्ड किया हुआ है, जिसका उपयोग बड़े पैमाने पर निगरानी और यूजर डाटा साझा करने के लिए किया जा सकता है। हालांकि टेलीग्राम की प्राइवेसी नीति, जो कहती है कि उपयोगकर्ता डाटा कभी भी सरकारों को नहीं सौंपा जाता है।

    एन्क्रिप्टेड ऐप नहीं है टेलीग्राम

    वॉट्सऐप प्रमुख का कहना है कि टेलीग्राम एक एन्क्रिप्टेड ऐप नहीं है और मैं उम्मीद करता है कि बहुत देर होने से पहले लोग इस बात को समझ लें। वह लोगों से आग्रह करते है कि वे टेलीग्राम का उपयोग न करें और अन्य मैसेजिंग ऐप का उपयोग करें जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की पेशकश करते हैं ।

    Apple पर भी उठाया था सवाल

    यह पहली बार नहीं है जब वॉट्सऐप ने एन्क्रिप्शन पर लड़ाई लड़ी है। पिछले साल, चल रहे ग्रीन बबल और ब्लू बबल चर्चा के बीच, मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने ऐपल के आईमैसेज पर भी हमला किया था। iMessage पर जुकरबर्ग का हमला एक इंस्टाग्राम पोस्ट में हुआ, जहां उन्होंने दावा किया कि वॉट्सऐप iMessage की तुलना में अधिक गोपनीयता और सुरक्षा देता है।

    यह भी पढ़ें- 7000 रुपये से कम कीमत में आपका हो सकता है डेढ़ लाख का ये iPhone, बस करना होगा ये काम