Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Expiring groups: फालतू वॉट्सऐप ग्रुप्स से अब मिलेगा छुटकारा, जल्द आ रहा नया फीचर

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 06:17 PM (IST)

    एक्सपायरिंग ग्रुप फीचर का टेस्टिंग आईओएस पर चुनिंदा ग्रुप टेस्ट फ्लाइट यूजर्स के साथ किया जा रहा है। कंपनी फिलहाल इसे अभी डेवलॅप कर रही है। एक्सपायरिं ...और पढ़ें

    Hero Image
    WhatsApp Expiring groups Feature how it works know

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। समय- समय पर वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स को जोड़ता रहता है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में कई नए वॉट्सऐप ग्रुप फीचर जोड़े हैं जो एडमिनिस्ट्रेटर और ग्रुप का हिस्सा रहे यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देता है। अब, कंपनी ने एक नए एक्सपायरिंग ग्रुप्स फीचर का टेस्टिंग शुरू कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि ये नया फीचर क्या है और कैसे काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप एक्सपायरिंग ग्रुप फीचर ऐसे करेगा काम

    कुछ खास त्यौहार पर हम कुछ वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं, ऐसे में वॉट्सऐप ग्रुप ऐसे ही खाली पड़ा रहता है। एक्सपायरिंग ग्रुप्स फीचर यूजर्स को उन ग्रुप्स के लिए एक्सपायरी डेट सेलेक्ट करने की अनुमति देगा, जिस ग्रुप में उन्हें ऐड किया गया था। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप ग्रुप को एक दिन, एक सप्ताह और यहां तक कि एक कस्टम डेट के हिसाब से सेट किया जा सकता है। यह फीचर यूजर को सेट किये एक्सपायरी डेट को हटाने की सुविधा भी देगी।

    जानिए कब होगा रोलआउट

    एक्सपायरिंग ग्रुप फीचर का टेस्टिंग आईओएस पर चुनिंदा ग्रुप टेस्ट फ्लाइट यूजर्स के साथ किया जा रहा है। कंपनी फिलहाल इसे अभी डेवलॅप कर रही है। आने वाले दिनों में इसे स्टेबल अपडेट के जरिए आम यूजर के लिए जारी किया जा सकता है। एक्सपायरिंग ग्रुप्स के अलावा,वॉट्सऐप भेजे गए मैसेज को एडिट करने के ऑप्शन पर भी काम कर रहा है।

    वॉट्सऐप एक्सपायरिंग ग्रुप फीचर का फायदा

    यह सेटिंग आपके वॉट्सऐप अकाउंट को डिक्लेयर करने में मदद कर सकती है। यह फीचर खासकर बर्थडे पार्टियों, डिनर नाईट, किसी स्पेशल इवेंट के लिए बनाये गए ग्रुप्स के लिए बनाया गया है। ये ग्रुप इवेंट खत्म होने के साथ बेकार हो जाते हैं जब तक कि ग्रुप एडमिन इसे हटा नहीं देता।

    WhatsApp पर जल्द मिलेंगे ये नए फीचर

    फीचर ट्रैकर WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप एक नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर काम कर रहा है, जो ड्राइंग टूल में नए फॉन्ट और टेक्स्ट फॉर्मेटिंग लाएगा। इसके अलावा यूजर टेक्स्ट बैकग्राउंड का रंग भी बदल सकेंगे। इसके साथ ही बहुत जल्द वॉट्सऐप पर हमें कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज जैसे नए फॉन्ट मिल सकते हैं।