Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp बहुत जल्द लाने वाला है ये खास फीचर, यूजर्स चैनल के जरिए कर सकेंगे ये काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 07:26 PM (IST)

    WhatsApp New Update फिलहाल वॉट्सऐप चैनल में कई फीचर जोड़े गए हैं। अब आप बहुत जल्द वॉट्सऐप चैनल अपडेट का रिप्लाई कर सकेंगे। WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार एंड्रॉइड पर बीटा यूजर्स को चैनल अपडेट का जवाब देने के लिए एक नई फीचर के साथ 2.23.20.6 अपडेट मिल रहा है। फिलहाल ये नया फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है।

    Hero Image
    आप बहुत जल्द वॉट्सऐप चैनल अपडेट का रिप्लाई कर सकेंगे।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर और अपडेट पेश करता रहता है। हालही में वॉट्सऐप पर एक नया चैनल फीचर मिला है। इस नए फीचर की मदद से आप किसी के चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं या अपना खुद का चैनल बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल वॉट्सऐप चैनल में कई फीचर जोड़े गए हैं। अब आप बहुत जल्द वॉट्सऐप चैनल अपडेट का रिप्लाई कर सकेंगे। आइए आपको नए फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं।

    नए फीचर पर काम कर रहा वॉट्सऐप

    WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड पर बीटा यूजर्स को चैनल अपडेट का जवाब देने के लिए एक नई फीचर के साथ 2.23.20.6 अपडेट मिल रहा है। यह ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा। फिलहाल ये नया फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। कंपनी इसे धीरे-धीरे रोल आउट करेगी।

    ये भी पढ़ें: WhatsApp जल्द रिलीज करेगा नया सिक्योरिटी अपडेट, नए फीचर से प्राइवेसी होगी मजबूत

    जल्द मिलेगा ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड वेरिफिकेशन फीचर

    WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉइड 2.23.19.15 के लिए नए वॉट्सऐप बीटा अपडेट अब सीमित संख्या में बीटा टेस्टर्स के लिए डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के लिए सिक्योरिटी कोड को औटोमटिक वेरिफाई करता है। ऐप किसी भी यूजर्स के हस्तक्षेप के बिना ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड वेरिफाई करेगा। फिलहाल वॉट्सऐप अभी भी यूजर्स को मैन्युअल वेरिफिकेशन फीचर प्रदान करता है।

    ऐसे बना सकते हैं वॉट्सऐप चैनल

    • अपको वॉट्सऐप वेब पर चैनल एक्सेस करने के लिए, बस चैनल आइकन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आप क्रिएट चैनल्स को चुनें और फिर कंटीन्यू पर क्लिक करके और ऑनस्क्रीन गाइड को फॉलो करें।
    • अब चैनल सेटअप पूरा करने के लिए उसे एक नाम दें।
    • बता दें कि आपके पास डिटेल्स और आइकन के साथ अपने चैनल को तुरंत कस्टमाइज करने का ऑप्शन होता है
    • चैनल विवरण में अपने कुछ डिटेल को भरें।
    • अपने चैनल को अलग दिखाने के लिए आप अपने फोन या वेब से एक इमेज को चैनल आइकन पर जोड़ सकते हैं।
    • ऐसा करने के बाद आप ‘ क्रिएट चैनल’ पर क्लिक करें और आपका काम हो जाएगा।