Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter यूजर्स के लिए Good News! अब 10 हजार वर्ड में कर पाएंगे ट्वीट; इनको मिलेगा फायदा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 07:39 PM (IST)

    Twitter 10000 Characters ट्विटर ने पुष्टि की है कि अब ट्विटर ब्लू यूजर के लिए ट्वीट की वर्ड लिमिट 10000 कैरेक्टर कर दी है। कंपनी ने आगे कहा कि यूजर्स बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेटिंग का इस्तेमाल कर टेस्ट के स्टाइल को भी कस्टमाइज कर सकेंगे। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Twitter confirmed that the character limit of a tweet for Twitter Blue users is now 10,000 characters

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Elon Musk सब्सक्रिप्शन प्लान यानि ट्विटर ब्लू यूजर को लुभाने के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं जो वह कर सकते हैं। लंबे समय से, ट्विटर यूजर ने लिखने के लिए बहुत अधिक जगह नहीं होने की शिकायत की है। हालांकि, ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर 10,000 की वर्ड लिमिट के साथ अपने पोस्ट को ब्लॉग में बदल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल ट्विटर पर 280 वर्ड लिमिट है। कंपनी ने अब ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए इस कैरेक्टर लिमिट को और बढ़ा दिया है। आइये डिटेल से जानते हैं ये नया फीचर इन यूजर को मिला है और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

    अब 10 हजार वर्ड लिमिट तक कर पाएंगे ट्वीट

    ट्विटर ने पुष्टि की कि ट्विटर ब्लू यूजर के लिए एक ट्वीट की वर्ड लिमिट अब 10,000 कैरेक्टर है। कंपनी ने आगे कहा कि यूजर्स बोल्ड और इटैलिक फॉर्मेटिंग का इस्तेमाल कर टेस्ट के स्टाइल को भी कस्टमाइज कर सकेंगे। ट्विटर राइट ने ट्वीट किया है है कि हम ट्विटर पर लिखने और पढ़ने के अनुभव में सुधार कर रहे हैं।

    आज से, ट्विटर अब बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ लंबाई में 10,000 अक्षरों तक के ट्वीट्स का सपोर्ट करता है। इन नई फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

    Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के फायदे

    ट्विटर की सब्सक्रिप्शन लेकर कोई भी यूजर अपने नाम के आगे प्रतिष्ठित ब्लू 'वेरिफिकेशन' चेकमार्क लगा सकता है। हालांकि, यह वेरिफिकेशन बैज लेने के लिए, यूजर को पहले अपना फोन नंबर वेरिफाई करना होगा और वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।

    इसके अलावा, ब्लू सब्सक्राइबर्स को उनके ट्विटर फीड पर विज्ञापनों में 50% की कमी देखने को मिलेगी। सब्सक्रिप्शन का एक और फायदा 1 घंटे तक के लंबे वीडियो पोस्ट करने की क्षमता है। यूजर के पास 30 मिनट की समय सीमा के भीतर 5 बार तक अपने ट्वीट को एडिट या अनडू करने का ऑप्शन होगा। यह सेवा 20 से अधिक देशों में उपलब्ध है।