Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म! Truecaller में आया ये बेहद काम का फीचर, iPhone यूजर्स को मिलेगा फायदा

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:38 PM (IST)

    Truecaller ने iPhone यूजर्स के लिए एक बड़े की घोषणा की है। कंपनी ने iOS यूजर्स के लिए ऐप में रियल-टाइम कॉलर ID और ऑटोमेटेड स्पैम कॉल ब्लॉकिंग को पेश किया है। ये फीचर्स पहले एक्सक्लूसिव तरीके से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध थे। हालांकि अब ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन में एक्टिव करने का तरीका।

    Hero Image
    Truecaller ने iOS यूजर्स के लिए पेश किया कॉलर ID फीचर।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्रूकॉलर एंड्रॉयड यूजर्स के बीच एक पॉपुलर ऐप है। हालांकि, iOS पर ये ऐप बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्रूकॉलर द्वारा ऑफर किया जाने वाला सबसे क्रिटिकल फीचर- लाइव कॉलर आईडी, iPhones पर कभी उपलब्ध नहीं था। आप बाद में ऐप में एक नंबर सर्च कर सकते थे, लेकिन रियल टाइम में यूजर्स को कभी भी नोटिफाई नहीं किया जाता था कि कौन कॉल कर रहा है, । ये अब आखिरकार बदल गया है। ट्रूकॉलर ने बुधवार को अनाउंस किया कि उसका लाइव कॉलर आईडी फीचर अब iPhones पर उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रूकॉलर के सीईओ एलन मामेदी ने सितंबर 2024 में फीचर के आने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि लोग जल्द ही कहेंगे: 'ट्रूकॉलर फाइनली वर्क्स ऑन iPhones'.

    वैसे निश्चित रूप से ट्रूकॉलर ऐप के लिए एक वेलकम अपडेट है। लेकिन, ये देखना दिलचस्प है कि क्या यह वास्तव में ऐप को ज्यादा लोकप्रिय बना पाता है या नहीं। क्योंकि, ऐपल ने अपना खुद का कॉलर आईडी लुकअप फीचर लॉन्च किया है जो ऑटोमैटिकली सजेस्ट करता है कि कौन कॉल कर रहा हो सकता है। दरअसल, Apple आपके मैसेजेज और मेल्स के डेटा का यूज करके कॉलर सजेशन ऑफर करता है। हालांकि, ट्रूकॉलर के पास फोन नंबर्स और आईडी का बहुत बड़ा डेटाबेस है, इसलिए यदि आप ट्रूकॉलर का यूज कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा एक्युरेट कॉलर आईडी सजेशन मिलेगा।

    इसके अलावा फीचर के रोलआउट के साथ, ट्रूकॉलर का कहना है कि iPhone यूजर्स उस फीचर का भी लाभ उठा सकेंगे जो ऑटोमैटिकली स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करता है। iOS पर ट्रूकॉलर अब यूजर्स को पहले आइडेंटिफाई किए गए कॉल्स को सर्च करने की भी इजाजत देगा, जिससे वे फोन ऐप पर रीसेंट लिस्ट में 2,000 पिछले नंबर्स तक जा सकते हैं।

    आपको बता दें कि नंबर सर्च और कॉलर आईडी फीचर ट्रूकॉलर प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, अगर आप iOS पर एक फ्री यूजर हैं, तब आप भी इस फीचर का यूज कर सकते हैं। लेकिन फीचर का यूज करते समय आपको विज्ञापन दिखाई देंगे। स्पैम ऑटो-ब्लॉकिंग पहले से ही ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नया कॉलर आईडी फीचर 22 जनवरी से शुरू होगा।

    ट्रूकॉलर iOS ऐप पर कॉलर आईडी को ऐसे करें इनेबल:

    ट्रूकॉलर iOS ऐप पर कॉलर आईडी फीचर को इनेबल करने के लिए, आपको सबसे पहले ये सुनिश्चित करना होगा कि आपका iPhone iOS 18.2 या बाद के वर्जन पर चल रहा हो और ट्रूकॉलर v14.0 या इसके बाद का वर्जन हो।  फिर, iPhone सेटिंग्स खोलें, ऐप्स पर जाएं, फिर फोन पर, फिर कॉल ब्लॉकिंग और आइडेंटिफिकेशन पर जाएं। यहां, आपको सभी ट्रूकॉलर स्विच इनेबल करने और ट्रूकॉलर ऐप को फिर से खोलने की जरूरत है। बस इतना करते ही आपका काम हो जाएगा। बाकी सेटअप ऑटोमैटिकली होता है।

    यह भी पढ़ें: फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऑटोमैटिकली शेयर होंगे WhatsApp स्टेटस, जल्द मिलेगा नया फीचर