Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tinder इस्तेमाल करने पर नहीं करनी होगी सेफ्टी की चिंता, तुरंत एक्टिव करें ये फीचर्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 30 Apr 2023 03:48 PM (IST)

    Tinder Dating App Safety Feature ऑनलाइट डेटिंग के जरिए बहुत से यूजर एक राइट पार्टनर की तलाश करते हैं। हालाकिं ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर फ्रॉड होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में कुछ सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल काम आसान कर सकता है। (फोटो- Unsplash)

    Hero Image
    Tinder Safety Feature For Safe Online Dating, Pic Courtesy- Unsplash

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बहुत से यूजर्स ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। हालांकि, शुरुआत में तो ऐसे ऐप यूजर को पसंद आते हैं, लेकिन जरा सी लापरवाही किसी बड़ी मुसीबत का कारण बन जाती है। भारत में ऑनलाइन डेटिंग के लिए टिंडर जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल खूब प्रचलन में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं यूजर की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स पेश करती है। इन फीचर्स को ऑन कर सेफ डेटिंग की जा सकती है। इस आर्टिकल में टिंडर पर यूजर के लिए मौजूद ऐसे ही कुछ सेफ्टी फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

    Mutual Matching: टिंडर पर कई बार यूजर्स एक-दूसरे को जानने और राइट पार्टनर की तलाश में ही आते हैं।ऐसे में दोनों यूजर्स राइट स्वाइप के जरिए एक म्युचुअळ कन्सेंट दे सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद किसी अनजान यूजर से गलत मैसेज आने को रोका जा सकता है। इसमें यूजर के समय की बचत भी होगी।

    Photo Verification and Video Chat: टिंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं और नए यूजर हैं तो किसी भी दूसरे यूजर पर आंखे मूंद कर भरोसा ना करें। ऑनलाइन डेटिंग के लिए जरूरी है कि यूजर दूसरे यूजर की पहचान सत्यापित करे।

    इसके लिए Photo Verification और Video Chat एक विकल्प हो सकता है। टिंडर पर Photo Verification का इस्तेमाल कर सकते हैं। केवल उन ही प्रोफाइल पर विजिट किया जा सकता है, जिनकी Photo वेरीफाइ्ड हो। इसके साथ ही वीडियो कॉल कर यूजर की पहचान सत्यापित कर सकते हैं।

    Does This Bother You: किसी यूजर की तरफ से कुछ ऐसे मैसेज मिल रहे हैं जो गलत हैं तो इनकी रिपोर्ट की जा सकती है। टिंडर पर DTBY यानी‘Does This Bother You?’ का ऑप्शन मिलता है। इस सवाल के जवाब पर हां, कर परेशानी की रिपोर्ट की जा सकती है।

    Reporting: टिंडर पर किसी दूसरे यूजर की गलत हरकतों से परेशान हो गए हैं तो इसकी डायरेक्ट रिपोर्ट कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है। टिंडर पर यूजर की रिपोर्ट करने पर कंपनी इसके लिए एक्शन लेती है।