Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी पोस्ट गायब होने वाले बग को X ने किया फिक्स, ब्लॉक फीचर को लेकर भी हुआ नया ऐलान

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 02:16 PM (IST)

    Twitter X Bug Fix बहुत से Twitter X यूजर्स दिसंबर 2014 से पहले की कुछ इमेज और पोस्ट को नहीं देख पा रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब इस मुद्दे को स ...और पढ़ें

    Hero Image
    इमेज, पोस्ट गायब होने वाली गड़बड़ी को X ने किया फिक्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब से एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) की कमान संभाली है है तब से वो कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में यह बताया गया था कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बहुत से यूजर्स दिसंबर 2014 से पहले की कुछ इमेज और पोस्ट को नहीं देख पा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत से यूजर्स सोच रहे थे कि क्या यह एक गड़बड़ी थी या लागत में कटौती की कवायद थी। कई लोगों का मानना था कि एक्स अपने सर्वर से डेटा हटाना चाहता था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब इस मुद्दे को स्वीकार कर लिया है और यह वास्तव में एक गड़बड़ या बग था जिसके कारण इमेज गायब हो गईं।

    बग की वजह से नहीं दिख रहे थे पोस्ट

    एक्स सपोर्ट ने आज लिखा कि सप्ताहांत में हमारे पास एक बग था जिसने हमें 2014 से पहले की इमेज को डिस्प्ले करने से रोक दिया। कोई भी छवि या डेटा नष्ट नहीं हुआ। हमने बग ठीक कर दिया है और आने वाले दिनों में समस्या पूरी तरह से सुलझ जाएगी।

    बता दें, एक्स पर गड़बड़ी ने 2014 के ऑस्कर होस्ट एलेन डीजेनरेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे प्रसिद्ध ट्वीट्स में से एक को भी प्रभावित किया। ऑस्कर के बाद लिए गए इस मशहूर ट्वीट में ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस, ब्रैड पिट, मेरिल स्ट्रीप जैसी मशहूर हस्तियों की एक सेल्फी शामिल थी।

    जल्द खत्म होगा ब्लॉक फीचर

    एलन मस्क ने कहा है कि उनका मानना है कि ट्विटर पर ब्लॉकिंग फीचर का कोई मतलब नहीं है। वो ब्लॉक करने की क्षमता को पूरी तरह से हटाने की योजना बना रहे हैं। मस्क की टिप्पणियों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।

    कुछ लोग उनसे सहमत हैं कि ब्लॉक करने की सुविधा बहुत अधिक प्रतिबंधात्मक है और इसका इस्तेमाल असहमति की आवाजों को दबाने के लिए किया जा सकता है। दूसरों का तर्क है कि यूजर्स को उत्पीड़न और दुर्व्यवहार से बचाने के लिए ब्लॉकिंग फीचर जरूरी है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि मस्क की ब्लॉकिंग सुविधा की योजना ट्विटर यूजर्स को कैसे प्रभावित करेगी।