Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब RealityScan ऐप का एंड्रॉइड यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए क्या है फीचर और कैसे करता है काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 05:02 PM (IST)

    RealityScan app For Android अगर आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईफोन पर मिलने वाला RealityScan ऐप अब एंड्रॉइड यूजर्स क ...और पढ़ें

    Hero Image
    RealityScan app is now available for both Android and iPhone users Know How its Work

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपिक गेम्स ने दिसंबर 2022 में विशेष रूप से iPhone यूजर्स के लिए अपना RealityScan पॉवर्ड रियलिटीस्कैन ऐप पेश किया। यह फ्री-टू-डाउनलोड, फोटोग्रामेट्री ऐप स्मार्टफोन या टैबलेट से ली गई वस्तुओं की कई इमेज का इस्तेमाल करके ऑब्जेक्ट के हाई फिडेलिटी वाले 3D मॉडल बना सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेम डेवलपर ने अब घोषणा की है कि रियलिटीस्कैन ऐप (RealityScan app) अब एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप यूजर्स को इन 3डी मॉडलों को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए स्केचफैब पर एक्सपोर्ट करने की भी अनुमति देता है।

    RealityScan एंड्रॉइड यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध

    रियलिटीस्कैन उन एंड्रॉइड फोन और टैबलेट के लिए उपलब्ध होगा जो ARCore का सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉइड 7 (एपीआई स्तर 24) या हायर वर्जन पर चलते हैं। इस बीच, iPhone और iPad यूजर्स को ऐप तक पहुंचने के लिए अपने डिवाइस को iOS 16 या इससे ऊपर अपडेट करने की जरूरत है।

    RealityScan ऐप को मिला अपडेट

    कंपनी ने रियलिटीस्कैन ऐप में कई अपडेट को पेश किया है। ऐप के नए वर्जन में स्कैनिंग प्रोसेस को और आसान कर दिया है। रियलिटीस्कैन ऐप यूजर्स को प्रोजेक्ट लाइब्रेरी से अनकनेक्टेड इमेज को आसानी से ढूंढने और हटाने में भी सक्षम होगा। नए वर्जन में एक एम्बेडेड स्केचफैब व्यूअर टूल भी शामिल है जो यूजर्स को सीधे प्रोजेक्ट लाइब्रेरी से अंतिम मॉडल (जैसा कि यह स्केचफैब में दिखेगा) का प्रीव्यू खोलने में मदद करेगा।

    नाम और डिटेल कर पाएंगे एडिट

    यूजर्स प्रोजेक्ट के लिए एक नाम और डिटेल भी जोड़ और एडिट कर सकते हैं जो स्केचफैब (Sketchfab) के साथ ऑटोमैटिक रूप से सिंक्रनाइज हो जाएगा। एपिक ने यह भी दावा किया कि 2022 में iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट होने के बाद iOS पर रियलिटीस्कैन ऐप को 200,000 से अधिक डाउनलोड मिले। कंपनी ने कहा कि तब से समुदाय द्वारा हजारों मॉडल बनाए गए हैं और स्केचफैब पर अपलोड किए गए हैं।