Move to Jagran APP

Elon Musk के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, Twitter Blue सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रहे हैं यूजर्स

ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले ट्विटर यूजर्स में से करीब 81843 यूजर्स या 54.5 फीसदी ने सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया है। बात दें ट्विटर यूजर्स को ब्लू वेरिफिकेशन के लिए प्रति माह 900 रुपये (9400 रुपये प्रति वर्ष) का भुगतान करना पड़ता है। (फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sun, 07 May 2023 01:56 PM (IST)Updated: Sun, 07 May 2023 01:56 PM (IST)
Elon Musk के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, Twitter Blue सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रहे हैं यूजर्स
Out of about 150000 early Twitter Blue subscribers just around 68157 have stuck around

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter पर ब्लू टिक हटाए जाने के बाद कई लोगों ने Twitter Blue को सब्सक्राइब किया वहीं कई यूजर्स ने इसकी आलोचना की थी। एलन मस्क के लिए अब एक परेशान करने वाली खबर है।

loksabha election banner

दरअसल, ट्विटर ब्लू के शुरुआती ग्राहकों में से आधे से अधिक, जिन्होंने $ 8 प्रति माह का भुगतान किया था, अब सब्सक्राइब नहीं किए गए हैं और कथित तौर पर ब्लू चेक मार्क को हटा दिया है। यानी जिन्होंने ने पैसे देकर ब्लू टिक लिया था अब वो पेमेंट नहीं कर रहे हैं। आइए पूरी खबर को डिटेल से समझते हैं।

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर रहे यूजर्स

एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 150,000 शुरुआती ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स में से लगभग 68,157 ने 30 अप्रैल तक पेड सब्सक्रिप्शन बनाए रखा है। स्क्रैप किए गए डेटा का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुत से ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर नहीं रह रहे हैं।

पिछले साल की रिपोर्टों से पता चला है कि कुल 150,000 यूजर्स ने नवंबर में लॉन्च होने के कुछ ही दिनों के भीतर ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप किया था। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले ट्विटर यूजर्स में से करीब 81,843 यूजर्स या 54.5 फीसदी ने सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया है।

ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन में आई भारी गिरावट

एक रिपोर्ट से पता चला कि ब्लू सर्विस के आधे ग्राहकों के प्लेटफॉर्म पर 1,000 से कम फॉलोवर्स हैं। 2,270 भुगतान करने वाले ट्विटर ब्लू ग्राहक थे जिनके शून्य फॉलोवर्स हैं। ब्राउन के अनुसार, ट्विटर ब्लू के वर्तमान में कुल 444,435 भुगतान करने वाले ग्राहक हैं।

सभी भुगतान किए गए ट्विटर ग्राहकों में से लगभग आधे (लगभग 220,132 यूजर्स) के 1,000 से कम फॉलोवर्स हैं। 20 अप्रैल को मस्क ने ब्लू चेक मार्क के साथ सभी लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट को हटा दिया लेकिन कुछ मशहूर हस्तियों को वापस कर दिया। भारत में, ट्विटर यूजर्स को ब्लू वेरिफिकेशन के लिए प्रति माह 900 रुपये (या 9,400 रुपये प्रति वर्ष) का भुगतान करना पड़ता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.