शैकी वीडियो को फिक्स करने आया नया एप
अगर आपने साइकिल सवारी या किसी चढ़ाई की कोई शैकी यानी कि कांपती हुई या फटी हुई वीडियो बनायी है और वीडियो की हालत देख निराश हो रहे तो अब निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि एक नया एप आया है जो आपकी इस हिलती हुई व फटी वीडियो को फिक्स कर देगा।
By Edited By: Updated: Tue, 12 Aug 2014 04:49 PM (IST)
लंदन। अगर आपने साइकिल सवारी या किसी चढ़ाई की कोई शैकी यानी कि कांपती हुई या फटी हुई वीडियो बनायी है और वीडियो की हालत देख निराश हो रहे तो अब निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि एक नया एप आया है जो आपकी इस हिलती हुई व फटी वीडियो को फिक्स कर देगा। यह नया सॉफ्टवेयर, आपके द्वारा बनाए गए वीडियो फुटेज को परख कर उनके अनुसार नये फ्रेम्स निर्मित करेगा।
'गोप्रो' जैसे वियरेबल कैमरे से भी ऐसा किया जा सकता है पर नॉर्मल स्पीड में काफी धीमी और बोरिंग अनुभव देता है और स्पीड बढ़ाने पर यह देखने योग्य नहीं रहता। इमेज-स्टेबलाइजेशन सॉफ्टवेयर पहले से मौजूद है पर ऐसे प्रोग्राम्स ने भी कुछ बेहतर प्रदर्शन नहीं किया। इस मुश्किल का हल निकालने आया है नया सॉफ्टवेयर 'हाइपरलैप्स'। इसे जोहानस कोफ, माइकल कोह्न व रिचर्ड ने विकसित किया है। यह एप तीन चरणों में फुटेज को फिक्स करने का काम करता है।