जल्द पेश होगा Meta का AI चैटबॉट Metamate, सिर्फ कर्मचारियों को मिलेगा एक्सेस
Meta chatbot Metamate मेटा बहुत जल्द अपना एआई चैटबॉट Metamate पेश करने वाला है। कंपनी अभी इसे सिर्फ अपने कर्मचारियों के लिए करेगी। भी इस एआई टूल को अभी सिर्फ छोटे ग्रुप के लिए रोल आउट किया है। (फाइल फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Artificial Intelligence (AI) पॉपुलैरिटी देखते हुए ज्यादातर कंपनियों इस ओर अपना कदम बढ़ा रही है। अब Mark Zuckerberg की कंपनी Meta अपने कर्मचारियों के लिए नया AI चैटबॉट Metamate रोल आउट कर रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार नया AI चैटबॉट का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए करेगी। नए चैटबॉट की मदद से मेटा के कर्मचारी मीटिंग के पॉइंट कलेक्ट करने से लेकर कोड लिखने तक कई सारे कामों को करने में मदद करेगी। आइए मेटा के नए चैटबॉट के बारे मैं आपको और डिटेल से बताते हैं।
जल्द पेश होगा Meta का AI ChatBot
बता दें, मेटा ने अभी इस एआई टूल को अभी सिर्फ छोटे ग्रुप के लिए रोल आउट किया है। मेटा ने चैटबॉक्स को और बेहतर बनाने के लिए Microsoft और OpenAI के साथ चर्चा की थी। अब कंपनी अपना खुद का इन हाउस एआई मॉडल बनाने कई तैयारी कर रही है।
इस साल मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की थी कि कंपनी एक नया टॉप लेवल प्रोडक्ट टीम बना रही है, जो एआई पर केंद्रित होगा। जुकरबर्ग ने कहा है कि कंपनी का पूरा ध्यान क्रिएटिव और एक्सप्रेसिव टूल्स बनाने मे है।
Instagram में मिलेगा AI चैटबॉट
पिछले हफ्ते की एक रिपोर्ट के अनुसार Meta इंस्टाग्राम के लिए एक नया फीचर लाने वाला है। बहुत जल्द इंस्टाग्राम पर AI चैटबॉट की सुविधा मिलेगी। रिवर्स इंजीनियन Alessandro Paluzzi का दावा है कि इंस्टाग्राम AI Agent (Boot) पर काम कर रहा है।
इंस्टाग्राम अधिर मजेदार और एन्गेजिंग एक्पीरियंस देने के लिए आपकी चैट्स में AI Agent लाने पर काम कर रहा है। नए फीचर के आने के बाद यूजर्स के पास 30 अलग-अलग पर्सनालिटी में से सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा।
Messenger में जल्द मिलेगा AI जेनरेट स्टिकर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर की कंपनी मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ टेस्टिंग कर रही है। कंपनी अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मैसेंजर के अपकमिंग अपडेट में AI जेनरेट किए गए स्टिकर जोड़ने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही फीचर की टेस्टिंग शुरू करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।