Instagram बंद करने जा रहा है अपना ये फीचर, यूजर्स को नहीं आया पसंद; पिछले साल ही हुआ था लॉन्च
Instagram अपने Content Notes फीचर को हटा रहा है। ये फीचर पिछले साल जुलाई में शुरू हुआ था जिससे यूजर्स पोस्ट्स और Reels पर नोट्स ऐड कर सकते थे। नोट्स तीन दिन तक दिखते थे पर यूजर्स ने इसे ज्यादा यूज नहीं किया। कंपनी हेड Adam Mosseri ने कहा कि इसे बंद किया जा रहा है। ये DMs में रहेगा पर पोस्ट्स और Reels से हटेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Instagram अपने ऐप से एक फीचर को हटा रहा है, जिसे शुरू में प्लेटफॉर्म को 'फन और सोशल' एक्सपीरियंस बनाने के लिए लाया गया था। Content Notes को एक साल से भी कम समय पहले शुरू किया गया था। ये यूजर्स को इंडिविजुअल पोस्ट्स, फोटो कैरोसेल्स और Reels पर नोट्स ऐड करने की सुविधा देता था। ये नोट्स सीमित समय के लिए दिखते थे और सिर्फ अपलोडर के फॉलो किए गए लोगों को नजर आते थे। कंपनी हेड के मुताबिक, इस फीचर को Instagram यूजर्स ने व्यापक रूप से अपनाया नहीं, इसलिए इसे बंद किया जा रहा है।
Instagram पर अब नहीं दिखेगा Content Notes
Instagram हेड Adam Mosseri ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में Content Notes फीचर को बंद करने की जानकारी दी है। इस फीचर से पोस्ट्स और Reels पर नोट्स तीन दिन तक दिखते थे। पिछले जुलाई में लॉन्च के साथ, Instagram का मकसद प्लेटफॉर्म को 'सोशल और फन' बनाना था, लेकिन हकीकत में इसे 'ज्यादा एडॉप्शन नहीं मिला'।
पोस्ट्स और Reels से हटने के बावजूद, ये फीचर Instagram DMs के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। वहीं, आने वाले दिनों और हफ्तों में ये पोस्ट्स और Reels से गायब हो जाएगा। यानी आने वाले दिनों में जो भी यूजर इस फीचर को इस्तेमाल करते थे, उन्हें अब ये फीचर नहीं दिखेगा।
कंपनी हेड ने जोर देकर कहा कि Instagram उन फीचर्स को बंद करने को तैयार है जो ज्यादा लोग यूज नहीं करते, ताकि यूजर एक्सपीरियंस को आसान और कम कॉम्प्लिकेटेड बनाया जा सके। Instagram दोस्तों के बीच सोशल इंटरैक्शन्स को बेहतर करने के नए तरीके तलाशेगा। ऑफिशियल ने कहा,'तो नए फीचर्स के मामले में और चीजें आएंगी, लेकिन कुछ चीजें बंद भी होंगी',
इस बीच, Instagram और Meta Platforms के तहत दूसरे ऐप्स जल्द ही Community Notes की टेस्टिंग शुरू करेंगे। ये जनवरी में थर्ड-पार्टी फैक्ट चेकिंग प्रोग्राम बंद होने के बाद हो रहा है। इस कदम के साथ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की तरह क्राउड-सोर्स्ड Community Notes अप्रोच की ओर बढ़ रहा है। ये अपनी कम्युनिटी के कंट्रीब्यूटर्स को Facebook, Instagram और Threads पर कंटेंट के लिए नोट्स लिखने और रेट करने की सुविधा देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।