Tiktok बैन के बाद देशी ऐप Moj की जोरदार एंट्री, एक हफ्ते में मिले 50 लाख डाउनलोड
Moj ऐप मौजूदा वक्त में 15 भारतीय भाषाओं हिंदी तेलगु मराठी गुजराती पंजाबी मलयालम बंगाली तमिल कन्नड़ ओड़िशा भोजपुरी असमीज राजस्थानी हरयाणवी और ऊर्दू में ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। देशी शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप Moj को लॉन्चिंग के महज एक हफ्ते में 50 लाख डाउनलोड हासिल हुए हैं। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat के स्वामित्व वाला ऐप है। मौजूदा वक्त में Moj ऐप का बीटा वर्जन Google Play Store पर मौजूद है। लेकिन जल्द ही इस ऐप को iOS प्लेटफॉर्म के लिए पेश किया जा सकता है। बता दें कि टेस्टिंग फेज में ऐप को भारी तादात में इंस्टॉल मिलने से साफ हो जाता है कि भारतीय मार्केट से Tiktok समेत 59 चीनी ऐप बैन के बाद एक बड़ा स्पेस खाली हो गया है, जिसके चलते यूजर्स TikTok ऐप के अल्टरनेटिव ऐप की तलाश कर रहे हैं और उन्हें इस्तेमाल करके देख रहे हैं। इसकी वजह से ज्यादातर नए खासकर देशी शार्ट वीडियो ऐप को काफी संख्या में इंस्टॉल मिल रहे हैं।
Moj ऐप मौजूदा वक्त में 15 भारतीय भाषाओं हिंदी, तेलगु, मराठी, गुजराती, पंजाबी, मलयालम, बंगाली, तमिल, कन्नड़, ओड़िशा, भोजपुरी, असमीज, राजस्थानी, हरयाणवी और ऊर्दू में मौजूद है। Moj ऐप डाउनडोल के बाद यूजर्स को अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा। ऐप पर कोई भी फीड को ब्राउज कर सकता है और अपने पसंदीदा वीडियो को दोस्तो और फैमिली के साथ शेयर कर सकता है।
Moj ऐप में यूजर्स अपने वीडियो शेयर करने के साथ दूसरे के वीडियो देख भी सकते हैं और उन्हें शेयर भी कर सकते हैं। इसमें वीडियो की टाइम लिमिट 15 सेकेंड की है। यानि यूजर्स 15 सेकेंड का वीडियो बनाकर उसे फिल्टर करके शेयर कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफेस बेहद सिंपल है। इसमें आपको किसी वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और ट्विटर जैसे सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। Moj ऐप में डांस, कॉमेडी, Vlog, फूड, DIY, इंटरटेनमेंट, न्यूज, फनी विडियोज, गाने और लव शायरी जैसे कई कंटेंट मौजूद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।