Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी ऐप बैन इफेक्ट, पिछले 36 घंटों में इस देसी ऐप को 1.50 करोड़ बार किया गया डाउनलोड

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jul 2020 02:40 PM (IST)

    आईआईटी कानपुर के तीन ग्रैजुएट अंकुश सचदेवा भानू प्रताप सिंह और फरीद अहसान ने मिलकर ShareChat ऐप को विकसित किया था।

    चीनी ऐप बैन इफेक्ट, पिछले 36 घंटों में इस देसी ऐप को 1.50 करोड़ बार किया गया डाउनलोड

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat पर ट्रैफिक बढ़ गया है। चीनी ऐप के बैन के बाद देशी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ShareChat की डाउनलोड करने की स्पीड बढ़ गई है। मतलब इस ऐप को काफी तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है। ShareChat ऐप को हर घंटे करीब 5 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। अगर पिछले 36 घंटों की बात करें, तो ShareChat ऐप को करीब 1.50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि ShareChat ऐप एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जहां से डाउनलोड करके यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ShareChat ऐप Facebook और Twitter की तरह एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, इसे Whatsaap, Facebook और Twitter को कॉम्बाइंड करके बनाया गया है। इसे खासकर भारतीयों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यूजर्स यहां बाकी सोशल मीडिया ऐप की तरह आईडी क्रिएट करके लोगों को फॉलो कर सकते हैं। साथ ही स्टेट्स, फोटो पोस्ट कर सकते हैं।

    आंकड़ों के मुताबिक शेयरचैट के 15 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर हैं और 6 करोड़ एक्टिव मंथली यूजर्स है, जो 15 भारतीय भाषाओं में ShareChat का इस्तेमाल करते हैं। ShareChat यूजर्स औसतन रोजाना 25 से ज्यादा मिनट इस प्लैटफॉर्म पर बिताते हैं। ShareChat एक इंडियन रीजनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने विकसित किया है। इसे फाउंडर आईआईटी कानपुर के तीन ग्रैजुएट अंकुश सचदेवा, भानू प्रताप सिंह और फरीद अहसान हैं। ShareChat की शुरुआती 8 जुलाई 2015 को हुई थी। इसका हेडक्वार्टर बेंग्लुरू में है।

    ShareChat के निदेशक बर्जेस मालू ने चीनी ऐप बैन के कदम की सराहना की। मालू ने कहा कि गोपनीयता, साइबर सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम बन चुके ऐप के खिलाफ सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। हमें उम्मीद है कि सरकार भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को अपना समर्थन जारी रखेगी।

    (Written By- Saurabh Verma)

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner