Move to Jagran APP

Dream11, Paytm First Games जैसे ऐप्स पर फैंटसी क्रिकेट और क्विज खेलकर जीत सकते हैं ईनाम

ICC World Cup 2019 के दौरान इन फील्ड गेम के साथ ही यूजर्स Paytm First Games Dream11 जैसे ऐप्स पर Fantasy Cricket खेलकर ईनाम जीत रहे हैं।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 26 Jun 2019 04:10 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2019 04:15 PM (IST)
Dream11, Paytm First Games जैसे ऐप्स पर फैंटसी क्रिकेट और क्विज खेलकर जीत सकते हैं ईनाम
Dream11, Paytm First Games जैसे ऐप्स पर फैंटसी क्रिकेट और क्विज खेलकर जीत सकते हैं ईनाम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। ICC World Cup 2019 के दौरान इन फील्ड गेम के साथ ही यूजर्स Paytm First Games, Dream11 जैसे ऐप्स पर Fantasy Cricket खेलकर ईनाम जीत रहे हैं। इसमें यूजर्स को World Cup 2019 के मौजूदा खेल रही टीमों में से प्लेयर्स का चुनाव करके अपनी Fantasy टीम बनानी होती है। 16 जून को वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान Paytm First Games खेलने वाले यूजर्स की संख्या में जबरदस्त ईजाफा देखने को मिला है। Paytm First Games के मौजूदा 30 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। Paytm First को पिछले साल लॉन्च किया गया। लॉन्च के महज एक साल के अंदर ही इसके यूजर्स की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है।

loksabha election banner

Dream11

Dream11 पर भी आप फैन्टसी क्रिकेट खेल सकते हैं। इसमें आप चाहें तो फ्री मैच ज्वाइन करके रीवार्ड प्वाइंट्स अर्जित कर सकते हैं या फिर आप रीयल मनी इन्वेस्ट करके फैन्टसी लीग में भाग ले सकते हैं। अगर, आपके द्वारा बनाई गई टीम के सभी प्लेयर्स वर्ल्ड कप में चल रहे मौजूदा मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं आपका लीदरबोर्ड भी बढ़ता रहता है और आप टूर्नामेंट जीत सकते हैं। टूर्नामेंट जीतने पर आप रीयल मनी या वर्चुअल मनी जीत सकते हैं।

Dream11 Fantasy Cricket ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्प्ल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को Paytm First Games से कड़ी चुनौती मिल सकती है। Dream11 में आप क्रिकेट के अलावा NBA, Football जैसे अन्य गेम भी खेल सकते हैं।

Paytm First Games

Paytm First Games की बात करें तो इसमें यूजर्स को 300 इंगेजिंग गेम्स खेलने को मिलते हैं। इसमें Rummy, Battle centre, 8 ball pool, ludo, live Quiz जैसे गेम्स शामिल हैं। Paytm First Games यूजर्स वर्ल्ड कप के दौरान फैन्टसी क्रिकेट गेम First Captains खेल सकते हैं। इसको भी Dream11 की तरह ही डिजाइन किया गया है जिसमें यूजर्स को अपनी फैन्टसी टीम बनानी होती है।

Funnearn

फैन्टसी क्रिकेट ऐप्स की तरह ही इन दिनों भारत में कई तरह के क्वीज वाले गेमिंग ऐप्स भी लोकप्रिय हो रहे हैं। इन ऐप्स के जरिए यूजर्स ऑनलाइन क्विज खेलकर रीयल टाइम मनी या वर्चुअल मनी अर्न करते हैं। हाल ही में दिल्ली के एक स्टार्ट अप कंपनी ने Funnearn नाम का क्विज गेम लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आप स्कील बेस्ड गेम्स खेलकर रियल टाइम गेमिंग मनी जीत सकते हैं।

यह ऐप आपको आपके स्कील लेवल के मुताबिक प्लेयर्स देता है जिसके साथ आप इस क्विज गेम को खेल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आप अपने मुताबिक कॉन्टेस्ट भी तैयार कर सकते हैं। कॉन्टैस्ट तैयार करने के बाद आप अपने फैमिली या फ्रैंड्स को इनवाइट करके गेम को खेल सकते हैं। इस क्विज ऐप के भारत में 1.5 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं और हर महीने करीब 15 हजार से ज्यादा नए यूजर्स जुड़ रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.