Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम रील्स को करना चाहते हैं डाउनलोड तो अपना ये तरीके, यहां जानें पूरा प्रोसेस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 10:00 AM (IST)

    इंस्टाग्राम समय-समय अपने यूजर्स के लिए कोई ना कोई नया फीचर लाता रहता है।रील्स के लिए कंपनी कुछ ना कुछ नया लाती रहती है। क्या आप जानते है कि आप रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं? जी हां आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    इंस्टाग्राम रील्स को ऐसे करें डाउनलोड, जानें तरीका

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कंपनी ने इंस्टाग्राम रील्स फीचर को पहली बार 2020 में पेश किया था। अपनी शुरुआत के बाद से, रील्स इंस्टाग्राम की सबसे लोकप्रिय स्पेसिफिकेशंस में से एक बन गई है। कभी-कभी आपको कुछ ऐसे Instagram रील्स मिलते हैं, जिन्हें आप बाद में एक्सेस के लिए सहेजना चाहते हैं। हालांकि, आपके डिवाइस पर सीधे Instagram रील वीडियो को सहेजने के लिए कोई इन-बिल्ट सपोर्ट नहीं है। लेकिन प्लेटफॉर्म आपको अपने अकाउंट पर Instagram रील्स को सहेजने की अनुमति देता है। आप अपने Instagram खाते में रील्स वीडियो सहेज सकते हैं। यहां Instagram रील्स वीडियो को सहेजने के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम रील्स को ऐसे करें डाउनलोड

    • सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें और रील्स पर जाएं।
    • अब रील्स वीडियो चुनें जिसे आप सहेजना चाहते हैं।
    • अब थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें और फिर 'सेव' पर टैप करें।
    • सेव्ड रील्स की जांच करने के लिए, Instagram होम स्क्रीन पर जाएं।
    • इसके बाद अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और फिर हैमबर्गर (तीन लाइन) आइकन पर टैप करें।
    • फिर सेटिंग्स में जाएं और फिर अकाउंट पर टैप करें।
    • इसके बाद अपने सहेजे गए इंस्टाग्राम रील्स को देखने के लिए यहां सेव पर टैप करें।

    थर्ड पार्टी टूल का उपयोग करके Instagram रील्स वीडियो डाउनलोड करना

    • ऐसे कई थर्ड पार्टी एप्लिकेशन और टूल हैं जिनका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन पर Instagram रील्स वीडियो डाउनलोड करने और सहेजने के लिए कर सकते हैं।
    • iGram, Ingrammer, Clipbox और OBS Studio उनमें से कुछ हैं।आइये जानते हैं कि आप iGram . का उपयोग करके Instagram रील्स के वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
    • सबसे पहले आप https://igram.io/ पर जाएं।
    • इसके बाद इंस्टाग्राम रील्स वीडियो के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और वेबसाइट पर सर्च बॉक्स में लिंक पेस्ट करें।
    • इसके बाद डाउनलोड बटन पर टैप करें
    • फिर नीचे स्क्रॉल करें और अपने डिवाइस पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए पेज के आखिर में Download.mp4' विकल्प चुनें।

    comedy show banner
    comedy show banner