Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बदली हुई आवाज और नंबर से ऐसे करें कॉल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 04:00 PM (IST)

    कभी कभी आपका मन करता होगा कि आप अपने दोस्तों को परेशान करें, या फिर अपने साथी से आवाज बदल कर बात करें और उसे पता न लग पाए। तो इसमें इतना सोचने की क्या बात है। अब आपकी ये इच्छा भी पूरी होने की कगार पर है

    कभी कभी आपका मन करता होगा कि आप अपने दोस्तों को परेशान करें, या फिर अपने साथी से आवाज बदल कर बात करें और उसे पता न लग पाए। तो इसमें इतना सोचने की क्या बात है। अब आपकी ये इच्छा भी पूरी होने की कगार पर है। कैसे? चलिए आपको बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी एप है जिससे आप कॉल करते समय अपना नंबर और आवाज बदल सकते हैं। क्या हुआ? हैरान हो गए। अरे हैरान होने की जरुरत नहीं है, ये सच्चाई है। दरअसल, इस एप का नाम Fake caller ID है। इस एप के जरिए अगर आप किसी को भी कॉल करते हैं, तो वो कभी जान ही नहीं पाएगा की आखिर उसे कॉल कर कौन रहा है। तो चलिए आपको इसका तरीका भी बता देते हैं।

    पढ़े, पेनड्राइव से डिलीट हुई फाइल्स को यूं करें रिकवर

    कैसे करें Fake caller ID का यूज:

    1- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Fake caller ID नाम का एप डाउनलोड करना है और फिर इंस्टॉल करना है।

    2- इसके बाद जब आप इस एप को खोलेंगे, तो आपके सामने कुछ ऐसा पेज आएगा, जैसा इस तस्वीर में दिखाया गया है। इसमें आपको जिसे कॉल करना है पहले उसका नंबर डालिए। फिर एक Fake caller ID डालिए (इस आईडी में आप नाम और नंबर दोनों में से कुछ भी डाल सकते हैं)

    3- इसके साथ ही आपके पास वॉइस चेंजर का भी ऑपशन होगा, तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    4- यहां आपके पास कॉल रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन होगा। अगर आप चाहें तो कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।

    4- अब आप Place call पर टैप कर दें।

    पढ़े, अपने 1 जीबी मेमोरी कार्ड की स्टोरेज को 2 जीबी तक बढ़ाए, ये है तरीका

    जैसे ही आपके दोस्त के पास कॉल जाएगी, तो उसकी स्क्रीन पर वो कॉलर आईडी दिखेगा जो आपने Fake caller ID में डाला है। बस अब आप अपने दोस्तों से जितना चाहें मजाक कर सकते हैं और उन्हें पता भी नहीं लगेगा की उन्हें कॉल कौन कर रहा है। आपको बता दें कि आप इस एप को वाइ-फाइ या मोबाइल डाटा के जरिए यूज कर सकते हैं और इस एप के जरिए आप इंटरनेशनल कॉलिंग भी कर सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner