Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बना सकते हैं व्हाट्सएप फेक चैट, जी हां, खुद ही चैट बनाइए और खुद ही दोस्तों का मजाक उड़ाइए

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Shilpa Srivastava
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 05:56 PM (IST)

    व्हाट्सएप पर दोस्तों से हर कोई चैट करता है मतलब ओरिजनल चैट करता है पर क्या आपने कभी fake WhatsApp conversation की है। क्या हुआ? जी हां fake WhatsApp conversation ये सच है और मुमकिन भी। ये सब दो एप्स के जरिए संभव हो पाया है।

    Hero Image
    ऐसे बना सकते हैं व्हाट्सएप फेक चैट, जी हां, खुद ही चैट बनाइए और खुद ही दोस्तों का मजाक उड़ाइए

    व्हाट्सएप पर दोस्तों से हर कोई चैट करता है मतलब ओरिजनल चैट करता है, पर क्या आपने कभी fake WhatsApp conversation की है। क्या हुआ? जी हां, fake WhatsApp conversation, ये सच है और मुमकिन भी। ये सब दो एप्स के जरिए संभव हो पाया है। तो चलिए आपको fake WhatsApp conversation को बनाने का तरीका बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला तरीका:

    1. सबसे पहले अपने एंड्रायड स्मार्टफोन में Yazzy एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

    2. अब इस एप के मेन्यू में जाकर व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको उस व्यक्ति का नाम और प्रोफाइल पिक्चर add करने को कहा जाएगा जिसकी आप fake chat बनाना चाहते हैं।

    3. अब आप इसमें बड़ी ही आसानी और चतुराई से अपनी और उस व्यक्ति की चैट को खुद अपने हिसाब से बना सकते हैं।

    4. सबसे पहले उस व्यक्ति के नाम से मैसेज लिखें और टाइम सेट करें। फिर अपने नाम से मैसेज का रिप्लाई करें और टाइम सेट करें। ऐसे ही करके पूरी चैट को सेट कर दें।

    5. इसके बाद अपने दोस्त को दिखाइए की उसने आपको कैसे-कैसे मैसेज भेजे हैं और उठाइए मजा।

    इसके अलावा एक और एप है जिससे आप fake chat बना सकते हैं। Whatsaid app भी एक ऐसी एप्लिकेशन है जिससे आप fake chat बना सकते हैं।

    1. सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Whatsaid app को डाउनलोड करें।

    2. अगर आपको Google Play Store पर ये एप नहीं मिलती है तो आप गूगल पर इसे सर्च कर सकते हैं। यहां से आपको Whatsaid apk file मिल जाएगी। इसे डाउनलोड करें।

    3. अब फोन की सेटिंग्स पर जाएं और एप को सेलेक्ट करें।

    4. इसके बाद एप में unknown source का ऑप्शन होगा उसपर टिक कर दें।

    5. फिर Whatsaid apk file को इंस्टॉल करें।

    6. इसके बाद आपको ठीक व्हाट्सएप जैसा ही लुक मिलेगा। जहां तीन ऑप्शन्स होंगे।

    7. यहां से आप खुद ही डेट सेलेक्ट कर fake message बना सकते हैं।

    तो अब आप खुद ही fake messages बना सकते हैं और अपने दोस्तों से मजाक कर सकते हैं।