गूगल पे पर किसी यूजर को कैसे करें ब्लॉक, यहां जानें पूरा तरीका
UPI पेमेंट्स के लिए भारत में बहुत से लोग गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि आप गूगल पे पर किसी भी यूजर्स को ब्लॉक कर सकते हैं। आइये इसका पूरा तरीका जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल पे इन दिनों UPI (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस) के माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऐप में से एक है। यह यूजर्स को ऐप पर "Pay" विकल्प से तृतीय-पक्ष ऐप, दोस्तों या आपके आस-पास के स्थानीय स्टोर में भुगतान करने की अनुमति देता है। लेकिन कई बार कोई अनजान व्यक्ति भी आपको गूगल पे पर पैसे भेजने का अनुरोध भेजता है और इसके लिए बस आपका गूगल पे रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर होना चाहिए। इसलिए अगर आप ऐसे यूजर्स से बचना चाहते हैं तो अनकी रिपोर्ट या उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं। Google Pay पर किसी को ब्लॉक करने या उसकी रिपोर्ट करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन का उपयोग करके गूगल पे पर किसी को कैसे ब्लॉक करें
- अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल पे ऐप खोलें
- उस यूजर का चैटबॉक्स खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं
- अब ऊपरी बाएं कोने पर तीन लाइन पर टैप करें और "ब्लॉक" ऑप्शन को चुनें
- आप उन्हीं चरणों का पालन करके और "अनब्लॉक" का चयन करके व्यक्ति को अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
- बता दें कि अगर आप किसी यूजर्स को गूगल पे पर ब्लॉक करते हैं, तो आप उन्हें कुछ अन्य गूगल प्रोजक्ट्स, जैसे फोटो और हैंगआउट पर भी ब्लॉक कर देंगे।
IPhone या iPad का उपयोग करके गूगल पर किसी को कैसे ब्लॉक करें
- iPhone/iPad पर गूगल पे ऐप्लिकेशन खोलें
- अपनी स्क्रीन के नीचे से, अपने संपर्क देखने के लिए ऊपर की ओर स्लाइड करें
- उस व्यक्ति के नाम पर टैप करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं
- अब "More" पर टैप करें और फिर "ब्लॉक" ऑप्शन को चुनें
- यदि आप अपना विचार बदलते हैं, तो आप हमेशा इन्हीं स्टेप्स का पालन कर सकते हैं और "अनब्लॉक" पर टैप कर सकते हैं।
बता दें कि गूगल पे अपने यूजर्स को एक दिन में 1,00,000 रुपये तक का लेनदेन करने की अनुमति देता है। कंपनी के अनुसार, यदि आप ऐप पर 2,000 रुपये से अधिक का अनुरोध करते हैं या सभी UPI ऐप में एक दिन में 10 बार से अधिक पैसे भेजने का प्रयास करते हैं, तो आप अपनी दैनिक सीमा तक भी पहुंच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।