Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए Hotshots ऐप के बारे में, जो राज कुंद्रा केस से है चर्चा में, जानें कौन है ऐप का मालिक?

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 06:59 AM (IST)

    Hotshots App Hotshot ऐप राज कुंद्रा कंट्रोवर्सी का अहम हिस्सा बनकर उभरा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि HotShots ऐप क्या है? और कैसे एक ऐप की वजह से पुलिस की हिरासत में पहुंचे राज कुंद्रा।

    Hero Image
    ये Hotshots ऐप की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। HotShots App : बिजनेस मैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj kundra) इन दिनों काफी चर्चा में है। इसकी वजह एक Hotshot ऐप है। दरअसल ऐसा आरोप है कि राज कुंद्रा Hotshot ऐप से पोर्न फिल्में रिलीज करते थे। इसी की वजह से Hotshots ऐप राज कुंद्रा कंट्रोवर्सी का अहम हिस्सा बनकर उभरा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि HotShots ऐप क्या है? और कैसे एक ऐप की वजह से पुलिस की हिरासत में पहुंचे राज कुंद्रा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए Hotshots ऐप के बारे में हर डिटेल 

    • Hotshots एक पेड स्ट्रीमिंग मोबाइल प्लेटफॉर्म है। ऐप पर पोर्नोग्राफिक वीडियो की स्टीमिंग का आरोप है। इस पोर्नोग्राफिक वीडियो को मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में शूट किया गया है।
    • ऐप पर मौजूद डिटेल के मुताबिक इस ऐप से एक्सक्लूसिव और ओरिजिनल शार्ट फिल्मों को रिलीज किया जाता था। ऐप के इंफॉर्मेशन पेज पर मौजूद जानकारी के मुताबिक ऐप से वर्ल्ड की हॉट सेलिब्रिटीज के फोटो और वीडियो को शेयर किया जाना था। 
    • लेकिन पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच में Hotshots ऐप के वीडियो को 18+ कैटेगरी का पाया गया है।

    साल 2019 में शुरू किया ऐप बनाने का काम 

    • साल 2019 में राज कुंद्रा ने ARMS Prime Media नाम से एक कंपनी शुरू की। इसके 6 माह बाद कंपनी ने HotShots के नाम से एक ऐप विकसित किया।
    • इसके बाद ऐप को लंदन बेस्ड कंपनी Kenrin LTD को 25,000 डॉलर में बेच दिया गया, जिसके मालिक राज कुंद्रा के रिश्तेदार प्रदीप बक्शी थे।
    • Hotshots ऐप को जून 2020 में Apple App स्टोर से हटा दिया गया था। वहीं नवंबर 2020 में Google Play Store से ऐप को रिमूव कर दिया गया था। इसके पीछे की वजह इसका पोर्नोग्राफिक कंटेट था।
    • हालांकि आरोप है कि Google Play Store और Apple App Store से बैन होने के बाद राज कुंद्रा ऐप के ऑपरेशन को WhatsApp ग्रुप से कंट्रोल करते थे।

      राज कुंद्रा और 11 अन्य लोगों को इस मामले में IPC और आईटी एक्ट के तहत पुलिस हिरासत में लिया गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner