Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Pakistan 2023: इंडिया और पाकिस्तान के मैच का उत्साह बढ़ाने के लिए Google ने शुरू किया Mini Cup

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 03:16 PM (IST)

    India vs Pakistan World Cup 2023 इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला अपने में ही एतिहासिक है क्योंकि ये एक ऐसा समय है जब हर भारतीय टीवी पर निगाहें जमाए भारत के जीतने की दुआ करता है। इस उत्साह को और बढ़ाते हुए टेक दिग्गज गूगल ने एक Google Mini Game की शुरुआत की है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    इंडिया और पाकिस्तान के मैच का उत्साह बढ़ाने के लिए Google ने शुरू किया Mini Cup

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan, Google Mini Game: वर्ल्ड कप 2023 का उत्साह सभी के देखने को मिल रहा है और आज का दिन भारतीयों के लिए बुहत खास है क्योंकि आज India vs Pakistan मैच का दिन है। बैसे तो भारतीयों में इसका उत्साह पहले से ही चार गुना है। मगर इसे और बढ़ाने के लिए Google ने Mini Cup गेम की शुरुआत की है। बता दें कि मैच अब शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम एक शानदार मुकाबले का साक्षी बनने जा रहा है। यहां मेन इन ब्लू पाकिस्तान की प्लेइंग 11 से World Cup 2023 के लिए मुकाबला कर रहे हैं। इसी खुशी और उत्साह को 4 गुना करते में गूगल भी जुट गया है।

    गूगल ने शुरू किया Mini Cup गेम

    • अगर आप Google ऐप में ' India vs Pakistan' सर्च करते हैं तो आपके लिए 'Google मिनी कप' गेम का ऑप्शन पेश कर रही है।
    • एंड्रॉइड यूजर्स ऐप में जाकर क्वेरी दर्ज कर सकते हैं। रिजल्ट आने के बाद, दाईं ओर नीचे की तरफ एक डायनामिक आइकन में एक नीली गेंद दिखाई देगी।

    यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: Jio के इन प्लान्स में मिलता है सबसे ज्यादा डेली डेटा, टॉप क्लॉस स्पीड में देख सकेंगे मैच

    कैसे खेलें गेम

    • इस एनीमेशन पर टैप करने के बाद मिनी गेम ऐप के भीतर लोड हो जाएगा।
    • आप अपनी पसंद की टीम में शामिल हो सकते हैं। इसमें आपको भारत और पाकिस्तान का विकल्प मिलता है। टीम चुनने के बाद आप गेम शुरू कर सकते हैं।
    • यहां आप अपने शॉट का समय जानने और रन बनाने के लिए स्क्रीन पर टैप कर सकते हैं।
    • अगर आप शॉट मिस कर देते हैं, तो आप अपना विकेट खो देते हैं।
    • इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म आपको अपनी अचिवमेंट को शेयर करना का विकल्प देता है। इसके आलावा गेम खत्म होने के बाद शेयर आइकन पर क्लिक करके दूसरों को खेल में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।

    शुरू हो गया मैच

    बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच शुरू हो गया है। यह मैच आज यानी 13 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से  गुजरात के अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा है। अगर आप मैच देखना चाहते हैं तो हॉट स्टार पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -Jio का ये Value For Money प्लान है बहुत ही खास, 8 रुपये से कम में मिलता है डेली 2GB डेटा और ये बेनिफिट्स