Google Photos को जल्द मिल सकता है नया डिजाइन, ऐप में जुड़े धांसू वीडियो इफेक्ट्स
Google Photos New Update Google फोटो शेयरिंग और स्टोरेज ऐप Google Photos के नए वर्जन का टेस्टिंग कर रहा है। वर्तमान सर्च टैब को नए वर्जन में दाईं ओर एक अलग स्क्वायर फ्लोटिंग बटन देखने को मिलेगा। Google फोटो लोगो को भी स्क्रीन के सेंटर के बजाय ऊपर बाईं ओर ट्रांसफर किया गया है। नए इफेक्ट में डस्ट मैक्स ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म लाइट लीक और बहुत कुछ शामिल हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप गूगल फोटो ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके गुड न्यूज़ है। Google फोटो शेयरिंग और स्टोरेज ऐप 'Google Photos' के नए वर्जन का टेस्टिंग कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस्टेड Google समाचार टेलीग्राम चैनल ने री-डिज़ाइन किए गए ऐप के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।
कंपनी वर्तमान में फोटो यूजर्स के एक छोटे बैच के लिए अपडेट जारी कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन स्क्रीनशॉट्स में निचले नेविगेशन बार के गायब होने पर ध्यान न देना मुश्किल है। इसके अलावा, वर्तमान सर्च टैब को नए वर्जन में दाईं ओर एक अलग स्क्वायर फ्लोटिंग बटन देखने को मिलेगा। आइए आपको डिटेल से बताते हैं नए अपडेट में क्या बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Google Photos में हुए य बड़े बदलाव
शेयरिंग ऑप्शन जो फ़ोटो के वर्तमान वर्जन में बॉटम बार पर उपलब्ध है, उसे स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल इमेज के बाईं ओर ट्रांसफर कर दिया गया है। Google फोटो लोगो को भी स्क्रीन के सेंटर के बजाय ऊपर बाईं ओर ट्रांसफर किया गया है।
बता दें, इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने Google Photos के एडिटिंग सूट में 12 नए वीडियो इफेक्ट्स जोड़े थे। नई रिपोर्ट के मुताबिक नए इफेक्ट में डस्ट मैक्स, ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म, लाइट लीक और बहुत कुछ शामिल हैं।
ऑन-डिमांड सिनेमैटिक इफेक्ट फीचर पर चल रहा काम
इस बीच, पिछले महीने, यह बताया गया था कि टेक दिग्गज अपनी फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सेवा में ऑन-डिमांड सिनेमैटिक इफेक्ट फीचर का टेस्टिंग कर रहा था। सिनेमैटिक फोटो क्रिएटर Google Photo के लाइब्रेरी टैब में कुछ यूजर्स के लिए 'यूटिलिटीज़' विकल्प के तौर पर उपलब्ध था।
इस फीचर के साथ, यूजर्स एक फोटो का सेलेक्शन कर सकते हैं और रिजल्ट वीडियो की टाइम सेट कर सकते हैं, और ऐप उस चुनी हुई इमेज का एक स्लो स्पीड वाला जूम एनीमेशन बनाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।