Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Edge यूजर्स को Youtube ब्राउज करने में आ रही दिक्क्त, ये है इसके पीछे बड़ी वजह

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 01:00 PM (IST)

    YouTube New Update रिपोर्ट के अनुसार Google Microsoft Edge यूजर्स को स्ट्रिक्ट ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड एक्टिव करने से रोक रहा है क्योंकि उसका मानना है कि ऐड ब्लॉकर YouTube की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं। यदि आप स्ट्रिक्ट ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड एक्टिव Microsoft Edge यूजर हैं तो आप YouTube वीडियो देखने में आपको दिक्क्त आ सकती है। YouTube मोबाइल एंड्रॉइड ऐप में रीडिज़ाइन का टेस्टिंग कर रहा है।

    Hero Image
    Google Microsoft Edge यूजर्स को स्ट्रिक्ट ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड एक्टिव करने से रोक रहा है है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google कथित तौर पर कुछ Microsoft Edge यूजर्स को YouTube वीडियो देखने से रोक रहा है यदि उनके पास "Strict" ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड एक्टिव है। Strict ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड विज्ञापनों को ब्लॉक कर देता है।

    विंडोज लेटेस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम तब उठाया गया है जब Google ऐड-ब्लॉकर पर नकेल कसने की कोशिश कर रहा है, जो कंपनी को विज्ञापन से राजस्व उत्पन्न करने से रोक सकता है। आइए आपको पूरी खबर डिटेल से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ Microsoft Edge यूजर्स को आ रही दिक्क्त

    रिपोर्ट के अनुसार, Google Microsoft Edge यूजर्स को स्ट्रिक्ट ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड एक्टिव करने से रोक रहा है क्योंकि उसका मानना है कि ऐड ब्लॉकर YouTube की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं। यदि आप स्ट्रिक्ट ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड एक्टिव Microsoft Edge यूजर हैं, तो आप YouTube वीडियो देखने में आपको दिक्क्त आ सकती है। आप स्ट्रिक्ट ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड को बंद करके या किसी अलग ब्राउजर पर स्विच करके इस समस्या को ठीक कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: अब चैटिंग का मजा होगा दोगुना! WhatsApp ने पेश किया AI स्टिकर, इन स्टेप को फॉलो बनाएं खुद का Sticker

    Microsoft Edge यूजर कर सकते हैं ये काम

    • स्ट्रिक्ट ट्रैकिंग प्रोटेक्शन मोड को करें बंद।
    • Firefox या Brave जैसे किसी अलग ब्राउजर पर स्विच करें।
    • अपने आईपी एड्रेस को हाईड करने के लिए VPN का इस्तेमाल करें।
    • यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन खरीदें।

    बदला-बदला नजर आएगा YouTube का एंड्रॉइड ऐप

    Google के स्वामित्व वाला YouTube मोबाइल एंड्रॉइड ऐप में एक रीडिज़ाइन का टेस्टिंग कर रहा है। नई रिपोर्ट के मुताबिक गूगल यूट्यूब ऐप में नीचे दिखने वाले “Library” टैब को हटाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी “Library” टैब को एक नए "You" टैब से बदल रही है। ऐप सेटिंग्स को गियर आइकन से एक्सेस किया जाता है जो केवल इस पेज पर दिखाई देता है, और पहले की तुलना में एक्सेस करना तेज है।