Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च हुआ FIT INDIA मोबाइल ऐप, Google Play Store और Apple ऐप स्टोर से ऐसे करें डाउनलोड

    By Mohini KediaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 07:43 AM (IST)

    FIT INDIA Mobile App launched in India फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) के एक हिस्से के रूप में केंद्र सरकार ने रविवार 29 अगस्त को फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन (Fit India mobile App) लॉन्च किया है। फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी एनीवर्सरी पर फिटनेस ऐप लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। FIT INDIA Mobile App launched in India: फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) के एक हिस्से के रूप में, केंद्र सरकार ने रविवार, 29 अगस्त को फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन (Fit India mobile App) लॉन्च किया है। फिट इंडिया मूवमेंट की दूसरी एनीवर्सरी पर फिटनेस ऐप लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिट इंडिया एप्लिकेशन लॉन्च

    केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फिट इंडिया मोबाइल ऐप लॉन्च किया। मोबाइल ऐप एक पर्सनल ट्रेनर-सह-फिटनेस गाइड है जिसका उद्देश्य सरकार के बयान के अनुसार फिटनेस के प्रति ज्यादा जागरूकता पैदा करना है। यह लॉन्च राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर किया गया था, जो हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

    खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

    इस मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'इस ऐप के जरिए आप मॉनिटर कर पाएंगे कि आपने कितने कदम चले, कितनी एक्सरसाइज की। आप इस ऐप में अपना फिटनेस टेस्ट कर सकते हैं और दूसरों को भी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐप मेजर ध्यानचंद को एक बड़ी श्रद्धांजलि है जो देश के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं।

    Fit India मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?

    फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है और इसे बुनियादी स्मार्टफोन पर भी काम करने के लिए विकसित किया गया है। आज से कोई भी आसानी से Google Play Store या Apple App Store से मुफ्त में एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकता है।

    एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

    Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और Fit India ऐप को सर्च करें।

    ऐप डाउनलोड करें और अपनी फिटनेस यात्रा शुरू करें।

    इसके अलावा, ऐप फिटनेस रूटीन बनाए रखने का एक आसान तरीका प्रदान करेगा। इसकी कुछ सेवाओं में फिटनेस स्तर के स्कोर की जाँच करना, अपने स्टेप्स पर नज़र रखना, स्लीप पर नज़र रखना, कैलोरी की मात्रा पर नज़र रखना, कस्टमाइज डाइट प्लान और बहुत कुछ शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner