Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साधारण कैमरे से भी अब मिलेगी शानदार Selfie फोटो, डाउनलोड करें ये 4 एप्स

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 01 Jul 2018 12:43 AM (IST)

    इन 4 एप्स में आपको की कई फिल्टर्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप सेकेंड्स भर के अंदर अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

    साधारण कैमरे से भी अब मिलेगी शानदार Selfie फोटो, डाउनलोड करें ये 4 एप्स

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपके लिए 4 ऐसे एप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप एक साधारण से कैमरे से भी बेहतर सेल्फी फोटो ले सकते हैं। जानते हैं इन एप्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

    YouCam Perfect

    एप को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को 4.5 रेटिंग मिली है, जिसे 15 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 35एमबी है।

    फीचर्स

    एप में कई फिल्टर्स दिए हैं जिनकी मदद से आप अपनी सेल्फी फोटो को बेहतर बना सकते हैं। एप में आप अपनी फोटो को एडिट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sweet Selfie

    एप को 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली है, जिसे 11 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 21 एमबी है।

    फीचर्स

    एप में वनटच एडिटिंग फीचर दिया है, जिससे आप रियल टाइम में अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे शेयर भी कर सकते हैं।

    Candy Camera

    एप को 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग मिली है। इसे 33 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 44 एमबी है।

    फीचर्स

    एप के जरिए आप एक साधारण से कैमरे से ली हुई फोटो को भी शानदार लुक दे सकते हैं। एप में आपको की कई फिल्टर्स मिलते हैं जिनकी मदद से आप सेकेंड्स में अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं।

    Retrica

    एप को 10 करोड़ यूजर्स ने डाउनलोड किया है। एप को प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली है। इसे 61 लाख से ज्यादा यूजर्स ने रेटिंग दी है। एप की साइज 42 एमबी है।

    फीचर्स

    सेल्फी फोटोज के लिए यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस एप में भी आपको ऊपर दिए सारे फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Gmail पर भेजा हुआ ई-मेल अपने आप हो जाएगा डिलीट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

    Truecaller में हुआ बड़ा बदलाव, अब आपकी प्रोफाइल देखने वाले का नाम बताएगा एप

    Paytm-Amazon पर 2000 से कम में खरीदें ये कूल डिवाइसेज, जानें ऑफर्स