Diwali 2021: WhatsApp ने एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया Happy Diwali स्टिकर पैक, ऐसे करें डाउनलोड
Diwali 2021 WhatsApp ने दिवाली को ध्यान में रखकर अपने एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए Happy Diwali स्टिकर पैक पेश किया है। इस स्टिकर पैक में शुभ दीपावली वेलकम और Bless You के स्टिकर शामिल हैं। यूजर्स को ये स्टिकर पैक चैट बॉक्स में मिलेगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Diwali 2021 के खास त्यौहार को ध्यान में रखकर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए Happy Diwali स्टिकर पैक लॉन्च किया है। इस स्टिकर पैक में शुभ दीपावली, वेलकम और Bless You के स्टिकर शामिल हैं। यूजर्स इस स्टिकर पैक के जरिए एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करके भेजें WhatsApp स्टिकर
- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और किसी की भी चैट विंडो में जाएं
- इसके बाद मैसेज बॉक्स में दिए गए Smiley आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको मौजूदा स्टिकर के साथ-साथ '+' आइकन विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
- यहां आपको Happy Diwali स्टिकर पैक मिलेगा, उसे डाउनलोड करें
- इतना करते ही स्टिकर पैक डाउनलोड हो जाएगा
- अब आप इन स्टिकर के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने इससे पहले फादर्स डे के खास अवसर पर पापा मेरे पापा स्टिकर पैक को लॉन्च किया था। इस स्टिकर पैक का उपयोग एंड्राइड और IOS यूजर्स कर सकते हैं। यह स्टिकर पैक गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है।
इस फीचर पर चल रहा है काम
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो वाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए वॉयस मैसेजिंग प्लेयर सर्विस लाने की तैयारी कर रहा है। यूजर्स इस सेवा के तहत मैसेज को भेजने से पहले अपने वॉयस नोट को सुन पाएंगे। यूजर्स को यह विकल्प टॉप मेन्यू में पिन के रूप में मिलेगा। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि वॉयस मैसेजिंग प्लेयर सेवा को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।