Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WhatsApp डाटा चोरी करने के लिए हैकर्स करते हैं इन ऐप्स का इस्तेमाल

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jan 2019 06:26 PM (IST)

    WhatsApp ही नहीं ये खतरनाक ऐप्स अन्य सोशल मीडिया ऐप्स जैसे की फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के डाटा को भी चोरी कर सकते हैं

    WhatsApp डाटा चोरी करने के लिए हैकर्स करते हैं इन ऐप्स का इस्तेमाल

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। WhatsApp का इस्तेमाल देश के 25 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स करते हैं। इस ऐप के इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर यूजर्स इसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करते हैं क्योंकि भारत में ज्यादातर लोग एंड्रॉइड डिवाइस पर ही इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ खतरनाक ऐप्स आपके WhatsApp डाटा की चोरी कर सकते हैं। आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप अपने WhatsApp डाटा को अपने स्मार्टफोन से चोरी होन से बचा सकते हैं। साथ ही, आपको हम आज यह भी बताने जा रहे हैं कि किस तरह आपके WhatsApp डाटा को ये खतरनाक ऐप्स प्रभावित करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp ही नहीं ये खतरनाक ऐप्स अन्य सोशल मीडिया ऐप्स जैसे की फेसबुक एवं इंस्टाग्राम के डाटा को भी चोरी कर सकते हैं। इन दिनों ऑनलाइन वर्ल्ड में साइबर सिक्योरिटी एवं ऑनलाइन हैक्स के बारे में काफी चर्चा की जा रही है। WhatsApp जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में कई सिक्योरिटी फीचर्स जैसे कि end-to-end encryption भी जोड़ा गया है लेकिन इसके बावजूद भी ये खतरनाक ऐप्स आपके वॉट्सऐप का डाटा चोरी कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि इन ऐप्स में खतरनाल मेलवेयर मौजूद रहते हैं जो आपके निजी डाटा की चोरी कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि ये मेलवेयर क्या होता है? मेलवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है जो कम्यूटर, स्मार्टफोन्स एवं सर्वर में से डाटा की चोरी कर लेता है। हाल ही में एक सिक्योरिटी रिसर्च टीम ने 'ANDROIDOS_MOBSTSPY' नाम के मेलवेयर की खोज की जो आपके वॉट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया ऐप्स और स्मार्टफोन्स को प्रभावित कर रहा है। इस मेलवेयर को गूगल प्ले स्टोर से 1 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

    सिक्योरिटी रिसर्च फर्म के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर से पिछले साल 200 से ज्यादा देशों के यूजर्स इस मेलवेयर से प्रभावित हुए हैं। यह मेलवेयर गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Flappy Birr Dog, FlashLight, Win7imulator, Win7Launcher, HZPermis Pro Arabe और Flappy Bird ऐप्स में पाए गए हैं। इस बात की जानकारी जापानी सिक्योरिटी कंपनी Trend Micro ने दी है। सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी के मुताबिक वॉट्सऐप पर भेजे जा रहे डाटा जैसे की वीडियो फाइल्स, फोटो और ऑडियो को यह मेलवेयर प्रभावित करता है।

    जैसी उम्मीद थी Google ने इन सभी खतरनाक ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा लिया है। आपने भी अगर इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किए हैं तो इसे आप अपने स्मार्टफोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर रीमूव कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Xiaomi Redmi Note 7 को 48MP कैमरा और 4000mAh बैटरी के साथ किया लॉन्च, पढ़ें कीमत और फीचर्स

    10000 रु से कम कीमत में लॉन्च होगी Samsung Galaxy M सीरीज! ये फोन्स हो सकते हैं लॉन्च

    Xiaomi ने Redmi 6 Pro की कीमत में की 1000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत