Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Google Chrome Alert: गूगल क्रोम यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, फटाफट कर लें ये काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 03:19 PM (IST)

    Google Chrome Alert भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी ने हाल ही में Google Chrome के यूजर्स के लिए एक बड़ी गंभीर चेतावनी जारी की है। सीईआरटी-इन चेतावनी के अनुसार क्रोम यूजर्स को विभिन्न सुरक्षा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने अपडेट करने के लिए भी कहा है।

    Hero Image
    CERT-In ने Google Chrome के कई वर्जन में कई कमजोरियों को चिह्नित किया है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंटरनेट के विकास के साथ इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ज्यादा सुरक्षित रहे। भारत सरकार भी इसके लिए हमेशा कोशिश करती रहती है, ताकि नागरिकों के साइबर अटैक से बचाया जा सकें। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए भारत सरकार ने एक नई चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल क्रोम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाना वाला ब्राउजर है। अगर आप भी गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए। भारतीय सरकार ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।

    सरकार ने Google Chrome को बताया खतरनाक

    भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In), इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी, ने हाल ही में Google Chrome के यूजर्स के लिए एक बड़ी गंभीर चेतावनी जारी की है। CERT-In ने यूजर्स को संभावित सुरक्षा जोखिमों के प्रति सचेत करते हुए, Google Chrome के कई वर्जन में कई कमजोरियों को चिह्नित किया है। सीईआरटी-इन चेतावनी के अनुसार, क्रोम यूजर्स को विभिन्न सुरक्षा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    यहां CERT-In द्वारा दी गई सभी कमजोरियों की लिस्ट

    • CVE-2023-4068
    • CVE-2023-4069
    • CVE-2023-4070
    • CVE-2023-4071
    • CVE-2023-4072
    • CVE-2023-4073
    • CVE-2023-4074
    • CVE 2023-4075
    • CVE-2023-4076
    • CVE-2023-4077
    • CVE-2023-4078

    Google Chrome को ऐसे करें अपडेट

    1. गूगल क्रोम खोलें
    2. विंडो के ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।
    3. Support > Google Chrome के बारे में चुनें
    4. यदि कोई अपडेट उपलब्ध है, तो Chrome ऑटोमेटिक उसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर देगा।
    5. एक बार अपडेट इंस्टॉल हो जाने पर, क्रोम री-स्टार्ट हो जाएगा।

    सेफ रहने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

    • आपको उन वेबसाइटों के बारे में भी सावधान रहना चाहिए जिन पर आप जाते हैं और जिन लिंक पर आप क्लिक करते हैं।
    • अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने और स्टोर करने के लिए एक मजबूत पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें।
    • अपने उन सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2FA) एक्टिव करें।
    • इस बात को लेकर सावधान रहें कि आप ऑनलाइन कौन सी जानकारी शेयर करते हैं, खासकर सोशल मीडिया पर।
    • अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ़्टवेयर को नए सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट रखें।
    • अपने कंप्यूटर को मैलवेयर से बचाने के लिए फ़ायरवॉल और एंटीवायरस का इस्तेमाल करें।