Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं भारत के 3 बेस्ट डेटिंग ऐप, ऑनलाइन पार्टनर बनाने में करेंगे हेल्प; जानिए इनकी खासियत

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2022 10:45 AM (IST)

    डेटिंग ऐप यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर उम्र के लोग डेटिंग ऐप पर आ रहे हैं। भारत में भी कुछ ऐसे ऐप्स हैं जिनके माध्यम से सिंगल लोग अपना डेटिंग पार्टनर तलाश सकते हैं। आज यहां ऐसे ही तीन ऐप्स के बारे में बताया गया है।

    Hero Image
    ऑनलाइन पार्टनर बनाने में मदद करेंगे ये ऐप

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में डेटिंग साइट्स (dating sites) और डेटिंग ऐप्स (dating apps) का चलन तेजी से बढ़ रहा है। बहुत सारे लो अपनी रियल आईडेंटटी छिपाकर या कुछ और बताकर इन ऐप्स पर एक्टिव हैं। ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल करने के मामले में भारत टॉप 5 देशों में शामिल है। इस लिस्ट में यूएस टॉप पर है, जबकि चीन दूसरे स्थान पर आता है। भारत में कई डेटिंग ऐप्स जैसे Tinder, Bumble, Badoo, woo इस्तेमाल किये जा रहे हैं। आइए जानते हैं भारत के टॉप 3 डेटिंग  ऐप्स...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tinder (टिंडर)

    भारत में टिंडर डेटिंग ऐप काफी लोकप्रिय हैं। इस डेटिंग सर्विस को 2012 में शुरू किया गया था। ये 13 भाषाओं में उपलब्ध है। इस डेटिंग ऐप का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है। यह साइनअप करने के लिए आपसे फेसबुक यूज करने के लिए कहता है और अब इसका नंबर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक इसके 1 बिलियन स्वाइपस् हर रोज होते हैं। इसमें आपके इंटरेस्ट को शामिल करते हुए एक बेसिक प्रोफाइस तैयार किया जाता है। फिर इस data को आपको इसी तरह के इंटरेस्ट वाले प्रोफाइल दिखने के लिए यूज करता है।

    वू (Woo) 

    वू एक ऐसा डेटिंग ऐप है, जो ज्यादातर अच्छे पढ़े लिखे प्रोफेशनल्स पर ही फोकस करता है। इसके यूजर्स ज्यादातर 40 से ज्यादा वाले लोग हैं। यह वॉयस इन्ट्रो, टैग सर्च और डायरेक्ट मैसेज की सुविधा उपलब्ध कराता है। जैसे कि आप अपने जैसे सिमिलर इंटरेस्ट वाले लोगों को टैग सर्च के जरिए ढूंढ सकते हैं। यहां तक कि यह ऐप वॉयस तक की सुविधा देता है। इस तरह लड़कियों के लिए सुरक्षित है, क्योंकि वह अपना नंबर शेयर किये बगैर वॉयस कॉल कर सकती हैं। साथ ही ऐप कभी किसी युवती या महिला का नाम, नंबर या लोकेशन शेयर नहीं करता है।

    Truly Madly 

    यह भी एक बेहतरीन डेटिंग ऐप है।  टिंडर के मुकाबले थोड़ा कम इसलिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसमें  प्रोफाइल वेरिफिकेशन दिया है। किसी भी प्रोफाइल को लाइव करने से पहले ये दस्तावेज मांगता है और उसके बाद ही आपके मैचिंग प्रोफाइल दिखाना शुरू कर देता है।

    नोट- अगर आप इन डेटिंग ऐप्स को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बहुत ही सतर्क रहें, क्योंकि इन प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी भी हो सकती है।