Move to Jagran APP

नहीं है Gym जाने की जरूरत, इन मोबाइल ऐप के जरिए घर पर रहकर करें एक्सरसाइज

आपको Gym जाने का समय नहीं मिल रहा है और आप घर में रहकर ही Excercise करने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ Fitness Apps लेकर आए हैं। इनके जरिए आप घर में रहकर अपना वजन घटा सकते हैं।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sat, 11 Sep 2021 12:15 PM (IST)Updated: Sun, 12 Sep 2021 07:41 AM (IST)
Fitness apps की प्रतिकात्मक फाइल फोटो यह है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक्सरसाइज (Excersie) करना स्वास्थ के लिए फायदेमंद होता है। कई लोग अपने आप को फिट रखने के लिए Gym जाते हैं, तो दूसरी तरफ कई ऐसे भी हैं, जिन्हें जिम का समय नहीं मिलता है। उन लोगों के लिए आज हम यहां एक लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में कुछ चुनिंदा फिटनेस मोबाइल ऐप की जानकारी मिलेगी। इन मोबाइल के जरिए घर में रहकर एक्सरसाइज की जा सकती है।

loksabha election banner

8fit Workouts & Meal Planner

8fit वर्कआउट एंड मील प्लानर पर्सनल ट्रेनर के रूप में काम करता है। इस ऐप में यूजर को एक्सरसाइज चार्ट के साथ-साथ मील प्लान करने की सुविधा मिलती है। यह ऐप वजन कम करने और बढ़ाने में मदद करता है। गूगल प्ले-स्टोर पर इस ऐप को 4.3 अंक की रेटिंग मिली है। इस ऐप का साइज 70MB है।

JEFIT Workout Tracker, Weight Lifting

JEFIT शानदार वर्कआउट मोबाइल ऐप में से एक है। यह ऐप फिट रहने, प्रगति करने और अपने जिम या होम फिटनेस सेशन का अधिकतम लाभ उठाने में मदद करने के लिए मुफ्त फिटनेस प्रोग्राम डेटाबेस प्रदान करता है। वहीं, जीफिट ऐप को प्ले-स्टोर पर 4.2 अंक की रेटिंग मिली है।

Sweat: Fitness App For Women

स्वेट फिटनेस ऐप को खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप का साइज 60MB है और इसे प्ले-स्टोर पर 3.9 अंक की रेटिंग मिली है। यह ऐप यूजर को आगे बढ़ाने और अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करता है। यूजर्स को इस ऐप में एक्सरसाइज प्लान मिलेंगे।

Fastic Fasting App

इस मोबाइल ऐप की मदद से यूजर अपना वजन आसानी से घटा सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स को व्यायाम के कई तरीके बताएं जाते हैं। वहीं, यूजर अच्छी हेल्थ, डिटॉक्स, लंबी उम्र, ज्यादा ऊर्जा के विकल्प भी चुन सकते हैं।

Home Workout without Equipment – Weight Loss

आप इस मोबाइल ऐप के जरिए बिना जिम जाए घर पर ही अपने मसल्स बना सकते हैं और वजन कम कर सकते हैं। इस ऐप में आपको अलग-अलग प्रकार के फिटनेस प्रोग्राम मिलेंगे। इसके अलावा ऐप में डायट प्लान भी दिया जाएगा। वहीं, इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर 4.3 अंक की रेटिंग मिली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.