Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खर्चे हो रहे हैं बजट से बाहर तो इन Money Management ऐप्स को करें डाउनलोड

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 27 Dec 2018 12:56 PM (IST)

    ये ऐप्स उन लोगों के लिए भी कामगर साबित होंगी जो लोग घर से अलग रहते हैं और उन्हें बजट के साथ ही चलना पड़ता है

    खर्चे हो रहे हैं बजट से बाहर तो इन Money Management ऐप्स को करें डाउनलोड

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। किसी भी व्यक्ति को अपनी सैलरी के मुताबिक अपना पूरा महीना व्यवस्थित करना पड़ता है। लेकिन कई बार आपके खर्चे आपकी बजट से बाहर हो जाते हैं। ऐस में कई बार आपको परेशानी का सामना करना पड़ता होगा। इसी परेशानी को देखते हुए यहां हम कुछ ऐसी ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपके बजट के प्रबंधन का काम करेंगी। ये ऐप्स उन लोगों के लिए भी कामगर साबित होंगी जो लोग घर से अलग रहते हैं और उन्हें बजट के साथ ही चलना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honeydue:

    Honeydue ऐप एक निजी फाइनेंस मैनेजमेंट ऐप है। यह यूजर के बैंक अकाउंट से सिंक हो जाती है। यह अकाउंट के बैलेंस, बिल्स, खर्चे को ट्रैक करती है। इसके जरिए यूजर्स कैटेगरीज को कस्टम कर सकते हैं। साथ ही बिल का रिमाइंडर भी लगा सकते हैं। इस ऐप के जरिए घर के खर्चों को भी सेट किया जा सकता है। अगर आप बजट से बाहर जाते हैं तो आपके पास नोटिफिकेशन भी आ जाती है। यह एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध है।

    YNAB:

    इसका पूरा नाम You Need A Budget है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी सैलरी के मुताबिक अपने खर्चों को बांट सकते हैं। इसके जरिए भी बैंक अकाउंट को सिंक किया जा सकता है। साथ ही यह ऐप आपकी ट्रांजेक्शन और खर्चे को भी ट्रैक करेगी। यह वेब, एंड्रॉइड, iPhone, iPad, एप्पल वॉच और एलेक्सा पर उपलब्ध कराया गया है।

    Zeta:

    Zeta एक फ्री वेब ऐप है। यह यूजर के अकाउंट से डाटा कलेक्ट करता है और उन्हें आपके फाइनेंस के साथ शेयर करने की अनुमति देता है। यह आपके महीने का खर्चों का रिव्यू करता है। साथ ही आपको आपके महीने के खर्चे की एनालिसिस रिपोर्ट भी देता है।

    Honeyfi:

    यह भी एक फ्री ऐप है। इसे भी एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध कराया गया है। इस ऐप में यूजर अपना बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, लोन और इनवेस्टमेंट डिटेल्स को एड कर सकता है। वहीं, यह ऐप यूजर को पुराने महीने के खर्चे के मुताबिक इस महीने का खर्चा एडजस्ट करने की अनुमति देता है।

    Goodbudget:

    यह ऐप यूजर के लिए बजटिंग सिस्टम की तरह काम करती है। यह आपके ग्रॉसरी बिल्स, सेविंग समेत अन्य खर्चों को कस्टम करने में मदद करती है। इस ऐप में भी यूजर अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। इसे भी एंड्रॉइड, वेब और iOS पर उपलब्ध कराया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    Google पर इन शब्दों को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, OnePlus 6 भी है लिस्ट में शामिल

    OnePlus 6T McLaren Edition भारत में लॉन्च, 10GB रैम और Warp चार्ज तकनीक से है लैस

    Vivo ने लॉन्च किया ड्यूल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, 10GB रैम और 3D कैमरा हैं खास