Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन एंटी वायरस के साथ अपने कंप्यूटर सिस्टम को बनाइए सिक्योर, अमेजन पर मिल रहे सस्ती कीमतों पर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2019 09:54 AM (IST)

    अगर आप लंबे समय तक ऑनलाइन सर्फिंग करते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर में एंटीवायरस जरूर इंस्टॉल करना चाहिए।

    इन एंटी वायरस के साथ अपने कंप्यूटर सिस्टम को बनाइए सिक्योर, अमेजन पर मिल रहे सस्ती कीमतों पर

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के दौर में लगभग हर कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काफी अधिक समय व्यतीत करता है। ऐसे में आपकी डेटा और महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियों को सेफ रखना बहुत जरूरी है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी तरह का वायरस ना आए। इसके लिए अपने सिस्टम में एंटी वायरस को इंस्टॉल करना बहुत जरूरी है। ये एंटी वायरस बहुत महंगे नहीं आते और कम-से-कम साल भर तक आप अपने सिस्टम की सिक्योरिटी को लेकर निश्चिंत रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Kaspersky Anti-Virus Latest Version  - कास्परस्काई कंपनी के एंटी-वायरस का लेटेस्ट वर्जन ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर 60% के भारी डिस्काउंट के साथ अवेलेबल है। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 599 रुपये है लेकिन इसे अमेजन से 249 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। यह अमेजन्स च्वाइस वाला प्रोडक्ट है। यह एंटी वायरस एक डिवाइस पर एक साल के पीरियड के लिए आता है। यह एंटी-वायरस सीडी/ डीवीडी के साथ आता है। यह ट्रॉजन, मालवेयर को खुद से डिटेक्ट करके हटाने में सक्षम है। Buy From Here

     

    2. Quick Heal Antivirus Pro Latest Version - यह एंटी वायरस विंडोज एक्सपी, विस्टा, 8, 8.1 और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है। यह एंटी वायरस सीडी/ डीवीडी के साथ आता है। कम्पैटिबिलिटी का इश्यू आने पर आपको क्विकहील की वेबसाइट पर जरूरी समाधान मिल जाता है। इसे 4.2 की रेटिंग मिली हुई है। इसे अमेजन से 407 रुपये में खरीदा जा सकता है। इससे आपके कम-से-कम 293 रुपये की बचत होगी। Buy From Here

     

    3. Norton Anti Virus Basic - 1 Device - 12months - Physical Delivery (Activation Key Card) - ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन पर अवेलेबल यह एंटी वायरस हाईली रेटेड प्रोडक्ट है। यह आपको लेटेस्ट वायरस और रैंसमवेयर से बचाने में सक्षम है। यह एंटी वायरस ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाता है। इस प्रोडक्ट की एमआरपी 1,349 रुपये है लेकिन इसे अमेजन से 649 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। Buy From Here

     

    4. Avast Internet Security (1 User | 1 Year) (Activation Card) - एवास्ट का यह एंटी वायरस ऐसे यूजर्स के लिए बेहतर है जो काफी अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। यह आपके कंप्यूटर को वायरस, मलवेयर, रैंसमवेयर और फिशिंग से बचा सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इसका फायरवॉल बहुत स्ट्रांग है। इसे आप 470 रुपये में ऑर्डर करके अपने घर या ऑफिस के एड्रेस पर मंगा सकते हैं। Buy From Here