Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Echo डिवाइस पर बदलती लाइट्स का क्या मतलब है? जानें इस पोस्ट में

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 05:42 PM (IST)

    Amazon Echo डिवाइसेज को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

    Amazon Echo डिवाइस पर बदलती लाइट्स का क्या मतलब है? जानें इस पोस्ट में

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आप में से कई यूजर्स होंगे जो Amazon Eco डिवाइसेज का इस्तेमाल करते होंगे। Echo डिवाइसेज और Alexa को इस्तेमाल करने के सभी ने कुछ न कुछ अपने-अपने तरीके जरूर निकाले होंगे। लेकिन क्या आपको पता है की इको डिवाइस पर अलग-अलग रंगबिरंगी रिंग्स का क्या मतलब है? Alexa की आवाज के अलावा अपने क्राउन पर मौजूद तरह-तरह की रंग-बिरंगी LED लाइट्स से यह डिवाइस आपसे बातचीत कर सकती है। इस पोस्ट में हम आपको इन लाइट्स का क्या मतलब है, यही बता रहे हैं। अगर आपके पास Echo डिवाइस नहीं है, तो बता दें Amazon से इसी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीली: आपके इको स्मार्ट स्पीकर पर नीली लाइट जलने का संकेत यह है कि आपका डिवाइस आपके अनुरोध को पूरा करने की प्रक्रिया में है। जब आप एलेक्सा से बात करते हैं तो रिंग से नीले रंग की लाइट निकलती है। जब आप सवाल पूछ चुके होते हैं तो नीली रोशनी घूमती है। क्या कहा गया है, एलेक्सा इसे प्रोसेस करती है और जवाब तैयार करती है।

    Buy Now On Amazon 

    Echo Dot (3rd Gen) – New and improved smart speaker with Alexa (Black)

    लाल: लाल रंग की लाइट जलने का मतलब यह है कि आपने अपने डिवाइस के माइक्रोफोन की आवाज बंद कर दी है। इससे जब आप एलेक्सा से बात करते हैं या कोई सूचना मांगते हैं तो डिवाइस आपकी आवाज सुनने में सक्षम नहीं होती। इसे फिर से ऑन करने के लिए इको के सबसे ऊपर लगा बटन दबाएं। इससे माइक्रोफोन फिर से आपकी बात सुन सकेगा।

    Buy Now On Amazon

    All-new Amazon Echo (3rd Gen) – Improved sound, powered by Dolby (Black)

    नारंगी: अगर आपके इको डिवाइस पर नारंगी (ऑरेंज) रोशनी जल रही है तो इसका मतलब है कि आपकी डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट होने में समस्या आ रही है। अगर आपको इको स्पीकर पर एलेक्सा तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है तो आप राउटर को दोबारा शुरू कीजिए।

    पीली: पीली रोशनी का मतलब हाल में Amazon को दिए गए अपने ऑर्डर पर एलेक्सा के पास आपके लिए स्टेटस अपडेट है। जब-जब लाइट आपको दिखाई दे तो आपको सिर्फ यह कहना है, “एलेक्सा, मैसेज़ पढ़ो या “एलेक्सा, व्हायट आर माई नोटिफिकेशंस”?

    Buy Now On Amazon

    Echo Dot (Black) bundle with Wipro 9W smart white bulb

    हरी: आपके डिवाइस पर हरी लाइट आने का मतलब यह है कि आप किसी एक्टिव कॉल या एक्टिव ड्रॉप इन पर हैं। कोई कॉल करने के लिए आपको सिर्फ इतना कहना है, ''एलेक्सा, कॉल मां'' या किसी इनकमिंग कॉल को अटेंड करने के लिए आप कह सकते हैं, ''एलेक्सा, आंसर।'' कॉल को डिस्कनेक्ट करने के लिए आपको सिर्फ इतना कहना होगा, ''एलेक्सा हैंग अप'' कॉल खत्म होते ही यह लाइट भी बुझ जाएगी।

    Buy Now On Amazon

    Echo Dot (3rd Gen) with clock - New and improved smart speaker with Alexa and LED display (White)

     

    बैंगनी: अगर आपके डिवाइस पर बैंगनी रंग की लाइट आ रही है तो इसका मतलब है कि आपने डू नॉट डिस्टर्ब मोड से अपने डिवाइस को हटाया नहीं है। यह एक फीचर है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके डिवाइस पर कुछ समय के लिए कोई कॉल या मैसेज न आए। डू नॉट डिस्टर्ब को इनेबल करने के लिए आपको कहना है, “एलेक्सा डू नॉट डिस्टर्ब” या “एलेक्सा, टर्न ऑन डू नॉट डिस्टर्ब” इस मोड से डिवाइस को हटाने के लिए आपको कहना होगा कि “एलेक्सा, टर्न ऑफ डू नॉट डिस्टर्ब”। आप कुछ दिनों और कुछ समय के लिए एलेक्सा ऐप पर “डू नॉट डिस्टर्ब” को शेड्यूल भी कर सकते हैं।

    जागरण न्यू मीडिया इस पेज में मौजूद लिंक्स से हुई सेल्स का कुछ हिस्सा ले सकता है। पोस्ट में मौजूद प्रोडक्ट्स की कीमत सटीक है और पोस्ट लिखते समय सभी प्रोडक्ट्स स्टॉक में मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner