Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Cycles For Girls: अपनी बिटिया को करना चाहते हैं साइकिल गिफ्ट, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन

    By Asha SinghEdited By: Asha Singh
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 04:52 PM (IST)

    Best Cycles For Girls इस आर्टिकल में हम आपको लड़कियों की साइकिल के बारे में बता रहे हैं। ये साइकिल बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश है। इनको चलाकर बच्चों की हेल्थ भी अच्छी रहेगी और मजा भी आएगा तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    Best Cycles For Girls cover image: Image Source- Unsplash

    Best Cycles For Girls: इस जन्मदिन या किसी खास मौके पर आप अपनी बिटिया को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो साइकिल से बेहतर क्या हो सकता है। अगर आप भी अपनी बेटी को साइकिल गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आज इस इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट और पॉपुलर children's bicycle के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: फिटनेस से है प्रेम तो रोज चलाने के लिए Bicycle For Men खरीदने के लिए यह आर्टिकल देखें।

    ये Bicycle 3 से 12 साल की बच्चियों के लिए Best Bicycle है। साथ ही ये सेफ भी है। इनमें आपको काफी कलर और डिज़ाइन मिल रहे हैं। इनसे आपकी बेटी की फिजिकल हेल्थ भी अच्छी रहेगी, तो चलिए जानते हैं इन cycle buy online के बारे में।

    Best Cycles For Girls: Best Pick For You

    ये साइकिल काफी मजबूत और देखने में काफी खूबसूरत है। इन Best Bicycle में आपको आगे बास्केट मिलती है, जिसमें सामान रख सकते हैं। साथ ही इन cycle price भी काफी बजट में है।

    SPEED BIRD Cycle for Girls

    यह 3 से 6 साल तक की बच्चियों के लिए Best cycle है। इसमें बैलेंसिंग के लिए पीछे दो एक्स्ट्रा पहिये दिए हुए है। साथ ही इसमें बैकसीट सपोर्ट मिलता है और इसका कलर पिंक है। इस साइकिल में आगे बास्केट दी हुई है। SPEED BIRD cycle price: Rs 2944.

    क्यों खरीदें?

    • एंटी स्किड बॉडी पैडल
    • सेफ और कम्फर्टेबल

    Vaux Pearl Bicycle for Girls

    यह सिंगल स्पीड वाली children's bicycle पिंक कलर में आती है और इसमें आपको ब्लू कलर का भी ऑप्शन मिल जायेगा। इसमें सपोर्टिंग के लिए पीछे दो एक्स्ट्रा व्हील दिए हुए है। इसके वव्हील की साइज 16 इंच है। इसको चलाने से आपकी बच्ची की हेल्थ अच्छी रहेगी। Vaux Pearl cycle price: Rs 8050.

    खरीदने का कारण:

    • लाइट वेट
    • एक्स्ट्रा बास्केट

    यह भी पढ़ें: फिटनेस से है प्रेम तो रोज चलाने के लिए Bicycle For Men खरीदने के लिए यह आर्टिकल देखें।

    Beetle children's cycle

    यह cycle buy online 5 से 7 साल के बच्चों के लिए बेस्ट है। इसकी फ्रेम का मटेरियल स्टील है, जो काफी मजबूत है। यह नॉन गियर वाली साइकिल है। इसका कलर ब्लू है और इसके व्हील की साइज 16 इंच है। इसके ब्रेक लीनियर पुल टाइप है। Beetle cycle price: Rs 5496.

    खरीदने का कारण:

    • हल्की और शानदार साइकिल
    • एंटी स्किड पैडल

    Leader Girls Cycle

    यह 7 से 10 साल तक की बच्चियों के लिए best children's bicycle है। इस साइकिल में मजबूत रिंग दी गई है। यह साइकिल शानदार कैरियर और खूबसूरत बास्केट के साथ आ रही है। यह साइकिल आपकी लाडली के लिए बेस्ट गिफ्ट का ऑप्शन है। Leader cycle price: Rs 4482.

    क्यों खरीदें?

    • पैडेड बैकरेस्ट
    • कैलिपर टाइप ब्रेक

    Best Cycles For Girls: स्टोर पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें।

    डिस्क्लेमर : जागरण के पत्रकार इस लेख के निर्माण में शामिल नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।