Vastu Tips For Maa Lakshmi Idol: घर पर न रखें मां लक्ष्मी की इस तरह की मूर्ति, जानिए वास्तु नियम
Vastu Tips For Maa Lakshmi Idol वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति रखते समय कुछ नियमों का जरूर पालन करना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से व्यक्ति को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

नई दिल्ली, Vastu Tips For Maa Lakshmi Idol: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन-ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है वहां पर हमेशा खुशियां ही खुशियां होती है और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। इसी के कारण मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न तरह के उपायों को अपनाते हैं। लेकिन कई बार घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखते समय कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखते समय किन बातों का रखें ख्याल।
मां लक्ष्मी की मूर्ति संबंधी वास्तु नियम
इस दिशा में न रखें मां लक्ष्मी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति दक्षिण दिशा की ओर न रखें। क्योंकि इस दिशा को यम और पितरों की दिशा माना जाता है। इसलिए इस दिशा में मूर्ति या तस्वीर रखने से आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
न रखें लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर या मूर्ति नहीं रखनी चाहिए जिसमें वह खड़ी अवस्था में नजर आ रही हैं। ऐसी तस्वीर रखने के लिए पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है।
किस दिशा में रखें मां लक्ष्मी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति उत्तर या फिर ईशान कोण में रखना शुभ माना जाता है।
उल्लू में बैठी हुई मां लक्ष्मी
घर में मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए जिसमें वह उल्लू में विराजमान है। क्योंकि मां लक्ष्मी चंचल स्वभाव की होती है।
न रखें ऐसे मूर्ति
मां लक्ष्मी की तस्वीर कभी भी दीवार से सटाकर नहीं रखनी चाहिए। इससे वास्तु दोष बढ़ता है।
एक से अधिक मूर्ति
मां लक्ष्मी की एक मूर्ति या तस्वीर से अधिक नहीं रखना चाहिए। इससे घर में कई तरह के दोष लगते हैं।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।