Vastu Dosh: घर में भूलकर भी इस दिशा में न रखें जूते-चप्पल, वरना झेलने पड़ते हैं बुरे परिणाम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में रखी गई चीजों का सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि हर एक चीज को सही दिशा में रखा जाए। ज्योतिष शास्त्र में चीजों को रखने की सही दिशा का भी निर्धारण किया गया है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर इन नियमों को अनदेखा किया जाता है तो इससे घर में वास्तु दोष बढ़ता है। जिससे व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। यह वास्तु दोष घर में कलेश के कारण भी बनते हैं।
इधर-उधर न बिखेरें
अगर आप भी जूते चप्पलों को इधर-उधर बिखेर कर रखते हैं तो इस आदत को अभी सुधार लें। क्योंकि इस आदत से मां लक्ष्मी तो नाराज होती ही हैं। साथ ही व्यक्ति के जीवन पर शनि का भी दुष्प्रभाव देखने को मिलता है।
इन दिशाओं में रखें जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल रखने के लिए दक्षिण और पश्चिम दिशा सही बताई गई है। इन दिशाओं में जूते-चप्पल रखना शुभ माना गया है।
इस तरह न रखें
घर के अंदर या बाहर कभी भी जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। साथ ही घर पर नकारात्मक प्रभाव देखने को भी मिलते हैं। टूटे-फूटे या फिर इस्तेमाल न होने वाले जूते-चप्पलों को फेंक देना चाहिए। क्योंकि ऐसे जूते-चप्पलों से घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।
भूलकर भी न करें ये गलती
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर और पूर्व दिशा को भगवान के वास करने की दिशा माना गया है। इसलिए भूलकर भी इन दिशाओं में जूते-चप्पल रखने की गलती न करें।
वैवाहिक जीवन पर पड़ता है बुरा प्रभाव
आपने देखा होगा की कुछ लोग बेडरूम में ही शू रैक बनाकर उसमें जूते-चप्पल रखते हैं। ऐसा करना वास्तु शास्त्र की दृष्टि से शुभ नहीं है। इससे वैवाहिक जीवन में खटास पड़ सकती है। शू रैक को कभी भी किचन या फिर पूजा की दीवार से सटाकर भी नहीं रखना चाहिए।
By- Suman Saini
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।