Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips for Mandir: घर के मंदिर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्ति, बच जाएंगे कई परेशानियों से

    By Jagran NewsEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Fri, 19 May 2023 01:05 PM (IST)

    कई बार घर के मंदिर में मूर्तियों का गलत तरीके से रखा जाना व्यक्ति को भारी संकट में डाल सकता है। अज्ञानता के कारण हम कई बार हम भगवान की ऐसी मूर्तियां भी मंदिर में रख लेते हैं जिनसे हमें बाद में नुकसान होता है।

    Hero Image
    Vastu Tips for Mandir घर के मंदिर में न रखें भगवान की ऐसी मूर्ति।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Vastu Tips for Mandir: वास्तु शास्त्र में घर में मंदिर में मूर्तियां रखने के भी कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर इन नियमों का ध्यान न रखा जाए तो पूजा के बाद मिलने वाली फल की प्राप्ति नहीं होती। या फिर पूजा का नकारात्मक फल भी प्राप्त हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल कर भी न लगाएं ऐसी मूर्ति

    मंदिर में कभी भी टूटी हुई या खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के मंदिर में ऐसी मूर्तियां होती है उसे कभी भी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता। साथ ही भगवान की रौद्र रूप की भी मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। घर में सुख-शांति लाने के लिए भगवान की सौम्य रूप वाली या आशीर्वाद की मुद्रा वाली तस्वीर या मूर्ति लगानी चाहिए।

    इस दिशा में हो मंदिर

    वास्तु के अनुसार घर के मंदिर का स्थान उत्तर-पूर्व कोनों यानी ईशान कोण में होना चाहिए। क्योंकि इन दिशाओं में भगवान का वास माना गया है। मंदिर का मुख कभी भी उत्तर या दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।

    कितना हो शिवलिंग का आकार

    मंदिर में रखे शिवलिंग का आकार अंगूठे के बराबर या उससे छोटा होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे बड़ा शिवलिंग रखना शुभ नहीं माना जाता। साथ ही नटराज की मूर्ति भी मंदिर में नहीं लगानी चाहिए। क्योंकि यह भगवान शिव के तांडव को दिखाती है जिसे वह कोध्र आने पर करते हैं। इससे घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ने का खतरा रहता है।

    ऐसी हो माता लक्ष्मी की मूर्ति

    माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। ध्यान रखें कि उनकी खड़ी हुई मूर्ति नहीं लगानी चाहिए। मंदिर में माता लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति स्थापित करें जिसमें वह कमल पर विराजमान हों। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके मंदिर में एक ही भगवान की एक से अधिक मूर्ति न हो। इससे धन-धान्य की हानि होती है।

    मंदिर में न रखें शनिदेव की मूर्ति

    माना जाता है कि शनि देव की दृष्टि जिस पर पड़ती है, उसे कष्ट झेलने पड़ते हैं। इसलिए शनिदेव की मूर्ति घर में मंदिर मे रखने का विधान नहीं है। साथ ही घर के मंदिर में हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति रखना भी शुभ नहीं माना जाता।

    By- Suman Saini

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'