Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kitchen Vastu Tips: किचन में ये गलतियां कर सकती हैं मां लक्ष्मी को नाराज, जरूर रखें ध्यान

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 05:37 PM (IST)

    वास्तु शास्त्र असल में घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बनाए रखने और नेगेटिव एनर्जी को दूर बनाए रखने में मदद करता है। घर के सभी स्थानों की तरह की रसोई में भी वास्तु के नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आज हम आपको किचन से संबंधित कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान न रखने पर मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।

    Hero Image
    Kitchen vastu tips रसोई में जरूर रखें इस बातों का ध्यान (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। किचन भी घर का ही एक जरूरी हिस्सा है, जिसमें वास्तु नियमों (Vastu Tips for Kitchen) की अनदेखी बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, वरना इससे आपको भारी वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है, जिस कारण जीवन में कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप अपनी रसोई में किन बातों का ध्यान रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूलकर भी न करें ये गलतियां

    रसोई में साफ-सफाई का खासतौर से ख्याल रखें, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मी जी केवल वहीं निवास करती हैं, जहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए। हिंदू धर्म में रसोई एक पवित्र जगह मानी जाती है, ऐसे में कभी भी जूते-चप्पल पहनकर रसोई घर में प्रवेश न करें। इसी के साथ कोशिश करें कि आप नहाने के बाद ही रसोई में प्रवेश करें। अगर आप इस सभी बातों का ध्यान रखते हैं, तो इससे मां अन्नपूर्णा के साथ-साथ आपको लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद मिलता है।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    रात में कभी भी खाना खाने के बाद जूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए। यह मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकता है। जिससे जातक को धन संबंधी समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है। इसी के साथ अगर आपके घर में या रसोई में कोई नल टपक रहा हो, तो उसे तुरंत ठीक कराएं, क्योंकि यह दुर्भाग्य लेकर आता है।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips: घर में जरूर रखें ये चीजें, चंद दिनों में आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

    (Picture Credit: Freepik)

    मुसीबत बन सकती हैं ये गलतियां

    वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को कभी भी किचन में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं। इसी के साथ कभी भी किचन के ठीक सामने बाथरूम न बनवाएं। ऐसा करने से व्यक्ति को वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है, जो आगे चलकर मुसीबत का सबब बन जाता है।

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गुड लक के लिए सिरहाने रखकर सोएं ये चीजें, अच्छी सेहत का भी मिलेगा वरदान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।'

    comedy show banner