Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips: घर की इन जगहों पर बिल्कुल न रखें चाबी, वरना करना पड़ेगा धन हानि का सामना

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 11:21 AM (IST)

    Vastu Tips For Keys वास्तु शास्त्र में घर में चाबियों को रखने के कई नियम बताए गए हैं जिनका पालन जरूर करना चाहिए। क्योंकि घर में मौजूद चाबियां पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी पैदा करती है। ऐे ही जानिए घर में चाबियों को किन जगहों पर नहीं रखना चाहिए।

    Hero Image
    Vastu Tips For Keys: घर में चाबी रखते समय ध्यान रखें ये बातें

    नई दिल्ली, Vastu Tips For Keys: घर, अलमारी, तिजोरी से लेकर वाहनों की सुरक्षित रखने के लिए चाबियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए इन्हें घर में ऐसी जगह रखते हैं कि आसानी से मिल जाए। क्योंकि कई बार चाबी रखकर भूल जाते हैं कि कहां पर रखी है। ऐसे में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबियों को घर में यूं ही कहीं न छोड़ देना चाहिए। बल्कि चाबियों संबंधी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी चाबियां भी सकारात्मक या फिर नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती है। जानिए घर में चाबियों को किन जगहों पर रखने से बचना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों पर न रखें चाबियां

    ड्राइंग रूम

    वास्तु के अनुसार, ड्राइंग रूम में कभी भी चाबियां नहीं रखना चाहिए। क्योंकि घर की चाबियां इस जगह पर रखने पर हर किसी की नजर पड़ती है, जो अच्छा नहीं माना जाता है।

    पूजा घर

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद पूजा घर में भी चाबियों को रखने से बचना चाहिए। क्योंकि पूजा करने वाला स्थान घर का सबसे पवित्र स्थान होता है। ऐसे में गंदी चाबी या गंदे हाथों से इन्हें उठाते है। जिसके कारण नकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है।

    किचन

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद किचन से पूरे परिवार की तरक्की के साथ स्वास्थ्य जुड़ा होता है। इसलिए चाबियों को किचन में भी नहीं रखना चाहिए।

    इस दिशा में चाबी रखना शुभ

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में चाबी रखना चाहते हैं तो सबसे अच्छी दिशा लॉबी में पश्चिम दिशा मानी जाती है।

    घर में चाबी रखते समय ध्यान रखें ये बातें

    • कभी भी चाबियों को कही नहीं रख देना चाहिए। बल्कि, लकड़ी के स्टैंड का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार, चाबी को खाने की मेज, कुर्सी या बच्चों के कमरे में रख देने से वह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है।
    • अगर कोई चाबी बेकार है या किसी काम की नहीं है, तो उसे तुरंत घर से हटा दें। क्योंकि यह धन हानि का कारण बन सकती है।
    • जंग लगे या टूटे हुए ताले और चाबियां घर में नहीं रखनी चाहिए और उन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए।
    • चाबी के लकड़ी के स्टैंड को कमरे के उत्तर या पूर्व कोने में रखना चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।