Vastu Tips: किचन से लेकर बाथरूम के वास्तु दोष को ऐसे करें दूर, आजमाएं आसान टिप्स
वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) एक प्राचीन व लोकप्रिय हिंदू पद्धति है जिसके नियमों का ध्यान रखने पर घर में सकारात्मकता बनी रहती है। इसकी मदद से जीवन में संतुलन भी बनाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप घर के विभिन्न हिस्सों जैसे बेडरूम बाथरूम और किचन में कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो वास्तु दोष से बच सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। माना जाता है कि यदि घर बनवाते समय वास्तु नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो ऐसे में व्यक्ति को वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप भी वास्तु दोष से परेशान हैं, तो इसके लिए बिना तोड़-फोड़ के भी घर के वास्तु को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ आसान उपाय करने हैं।
रसोई में रखें इन बातों का ध्यान
अगर आपकी रसोई में वास्तु दोष व्याप्त हो चुका है, तो ऐसे में घर की दक्षिण-पूर्व में एक लाल रंग का बल्ब लगाएं और इसे पूरे दिन में कम-से-कम छह घंटे जरूर जलाएं। ऐसा करने से आग्नेय तत्व संतुलित होता है औ किचन के वास्तु दोष से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि रात में किचन में जूठे बर्तन या फिर टपकता हुआ नल न छोड़ें।
ऐसे दूर होगा वास्तु दोष
अपने बेडरूम के वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपने बेड के सिरहाने पर आधा किलो का क्लीयर क्रिस्टल क्वार्ट्ज रखें। इसी के साथ आप बेडरूम में एक कटोरी में समुद्री नमक या फिर कपूर भी रख सकते हैं। बेडरूम में पलंग को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं और यह कोशिश करें कि बेडरूम का ईशान कोण खाली हो। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि बेडरूम में बिखरा हुआ सामान या टूटी हुईं चीजें न रखें।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips for Tulsi: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें यह एक चीज, हो जाएंगे कंगाल
बाथरूम का वास्तु दोष कैसे करें दूर
बाथरूम के वास्तु दोष को दूर करने के लिए एक कोने में कटोरी में खड़ा नमक रख दें। इससे वास्तु दोष दूर रहता है। इसके अलावा आप अपने बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी भी रख सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि बाथरूम में गहरे रंग की टाइल्स नहीं लगानी चाहिए और दीवारों का रंग भी हल्का होना चाहिए। इन बातों का ध्यान रखने पर आप वास्तु दोष से बचे रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: बिना तोड़-फोड़ के ऐसे दूर करें सीढ़ियों का वास्तु दोष, नहीं आएगी कोई परेशानी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।