Vastu Tips: किसी को गिफ्ट में न दें ये चीजें, वरना देने और लेने वाले की बढ़ जाएंगी मुसीबतें
अकसर लोग एक-दूसरे किसी खास अवसर पर गिफ्ट देते हैं ताकि उस अवसर को और भी खास बनाया जा सके। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे उपहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें वास्तु के अनुसार किसी दूसरे व्यक्ति को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए वरना उस व्यक्ति के साथ-साथ आपके लिए भी मुसीबत खड़ी हो सकती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र में हर चीज को लेकर कुछ-न-कुछ नियम बताए गए हैं, जिनकी अनदेखी करने पर व्यक्ति को कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह वास्तु में गिफ्ट (Vastu Tips for gift) देने से संबंधित भी कुछ नियम बताए गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन-से गिफ्ट हैं, जो दूसरों को देने से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है।
शुभ नहीं हैं ऐसे गिफ्ट
कई बार हम उपहार के रूप में एक-दूसरे को कपड़े भी गिफ्ट करते हैं। लेकिन वास्तु में माना गया है कि कभी भी काले रंग के कपड़े या फिर काले रंग की चीजें उपहार के रूप में नहीं देनी चाहिए। इसी के साथ किसी को गिफ्ट में नुकीली चीजें देना भी वास्तु के अनुसार, शुभ नहीं माना जाता।
(Picture Credit: Freepik)
न दें गिफ्ट में ऐसी चीजें
हम अकसर घड़ी, रुमाल और पर्स को उपहार के रूप में दे देते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी को भी घड़ी और पर्स जैसी चीजें उपहार के तौर पर नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से गिफ्ट देने वाले व्यक्ति से लेकर गिफ्ट लेने वाले व्यक्ति तक के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - बिना तोड़-फोड़ वाले वास्तु टिप्स… इनको घर में रख लिया, तो मिलेगी पॉजिटिवटी और आएगा पैसा
(Picture Credit: Freepik)
ये गिफ्ट भी हैं अशुभ
कई बार हम तोहफे में परफ्यूम भी देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें, तो ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसलिए उपहार के रूप में परफ्यूम देने से बचना चाहिए। इसी के साथ वास्तु में जूते-चप्पल भी उपहार के रूप में देना सही नहीं माना गया। मान्यता है कि इन चीजों को गिफ्ट देना अशुभ होता है।
(Picture Credit: Freepik)
बढ़ सकती हैं मुसीबतें
आपको लग सकता है कि देवी-देवताओं की मूर्ति किसी को उपहार के रूप में देना शुभ होगा। लेकिन वास्तु में इसे अशुभ दृष्टि से देखा जाता है। इसी के साथ किसी को तोहफे में महाभारत ग्रंथ देना भी शुभ नहीं है। ऐसा करने से आपके रिश्तों में दरार पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें - Kitchen Vastu Tips: रसोई में खत्म होने से पहले खरीद लाएं ये चीजें, नाराज नहीं होंगी देवी अन्नपूर्णा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।