Vastu Tips: इन दिशाओं की ओर मुख करके करें भोजन, धन लाभ के साथ होगा अकाल मृत्यु का भय दूर
Vastu Tips खाना बनाते समय या खाते समय अगर मुख गलत दिशा में हो तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानिए वास्तु के हिसाब से किस दिशा की ओर मुख करके भोजन करना होगा शुभ।
नई दिल्ली, Vastu Tips: वास्तु शास्त्र एक ऐसा शास्त्र है जिसमें व्यक्ति के मान-सम्मान,सफलता, धन लाभ के विभिन्न उपाय बताए गए हैं। जिनका पालन करके व्यक्ति हर एक चीज को पा सकते हैं। ऐसे ही वास्तु शास्त्र में खाने को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं। इन नियमों के अनुसार, अगर व्यक्ति सही दिशा में मुख करके भोजन करें, तो उसका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इसके साथ अकाल मृत्यु का भय भी खत्म हो जाएगा और आयु में वृद्धि होगी। जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, किस दिशा की ओर मुख करके भोजन करना होगा शुभ।
वास्तु के अनुसार इस दिशा में करें भोजन
धन लाभ के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को अधिकतर पैसों की तंगा का सामना करना पड़ रहा है, तो वह हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुख करके भोजन करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि और धन संपदा की प्राप्ति होगी।
नकारात्मक ऊर्जा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भोजन करने की मनाही होती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी इस दिशा को सही नहीं माना जाता है। हालांकि इस दिशा को लेकर ये मान्यता है कि जिन लोगों के ऊपर प्रेत बाधा या फिर नकारात्मक ऊर्जा जल्दी हावी हो जाती है, तो उन लोगों को इस दिशा की ओर मुख करके भोजन करना लाभकारी साबित होगी।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए
अगर किसी व्यक्ति की या परिवार में किसी का स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है, तो पश्चिम दिशा की ओर मुख करके भोजन करना लाभकारी साबित होगा।
अकाल मृत्यु के लिए
अगर जातक की कुंडली में मृत्यु का भय है, तो पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन करना लाभकारी साबित होगा। वास्तु के अनुसार, अगर कुंडली में मारक ग्रह हो तो ऐसे लोगों को पूर्व दिशा की ओर मुख करके खाना चाहिए। ऐसे करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है और सेहत अच्छी रहती है।
Pic Credit- Freepik
डिसक्लेमर
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।