Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kala Jadu Upay: कहीं आपके घर में भी तो नहीं है नकारात्मक ऊर्जा का वास, इन तरीकों से पाएं छुटकारा

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 06:43 PM (IST)

    Kala Jadu Upay जब अचानक किसी व्यक्ति पर विपत्तियां आने लगती हैं तो माना जाता है कि इसके पीछे कोई नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है। तंत्र शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसके द्वारा आप घर-परिवार पर जादू-टोना होने के संकेतों का पता लगा सकते हैं। साथ ही तंत्र शास्त्र में इससे निजात पाने के कुछ उपाय भी बताए गए हैं।

    Hero Image
    Kala Jadu Upay इन उपायों से पाएं काला जादू से छुटकारा।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Kala Jadu Upay: काला जादू का चलन सदियों से चलता आ रहा है। आज भी कई ऐसे लोग है जो काला जादू पर विश्वास करता है। काला जादू गुप्त तरीके से की जाने वाली एक कला है, जिसका प्रयोग अक्सर किसी को वश में करने के लिए तो कहीं शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होते हैं नकारात्मक प्रभाव

    तंत्र शास्त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के जीवन में लगातार धन हानि, मानसिक तनाव, भय, बीमारी, डिप्रेशन आदि बनी हुई है, तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपके या आपके परिवार के ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का वास है। जब ये चीजें लंबे समय तक भी पीछा नहीं छोड़ती तो समझना चाहिए कि ये जादू टोने के संकेत हो सकता है।

    मिलते हैं ये संकेत

    अचानक घर में नेगेटिविटी बढ़ने से कई तरह की परेशानियां व्यक्ति को घेर लेती हैं। जब घर पर लगा तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे तो माना जाता है कि घर में वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा का वास है। घर के आंगन में किसी मृत पक्षी का आकर गिरना भी जादू-टोने का असर हो सकता है।

    मुक्ति के लिए करें ये उपाय

    - सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा करवानी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है।

    - पीली सरसों, गूगल, लोबान, गौघृत को मिलाकर इसकी धूप बनाएं। अब इस धूप को 21 दिनों तक सूर्यास्त के उपले पर डालकर धूप दें।

    - पानी में नमक या फिटकरी का टुकड़ा डालकर पोछा लगाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

    - काला जादू से मुक्ति पाने के लिए रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। 

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'