Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vastu Tips For Bathroom: नववर्ष से पहले बाथरूम में से बाहर करें ये चीजें, वरना पैसों की होगी तंगी

    अगर आप नए साल का प्रारंभ सकारात्मक ऊर्जा के साथ करना चाहते हैं तो नववर्ष 2024 के आने से पहले अपने घर के बाथरूम में से कुछ चीजों से अवश्य हटा दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में से कुछ अशुभ चीजों को हटाने से घर से दरिद्रता दूर होती है। वरना व्यक्ति को जीवन में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है।

    By Jagran News Edited By: Pravin KumarUpdated: Sat, 23 Dec 2023 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    Vastu Tips For Bathroom: नववर्ष से पहले बाथरूम में से बाहर करें ये चीजें, वरना पैसों की होगी तंगी

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली| Vastu Tips For Bathroom: नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ चंद दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में अधिकतर लोग नए साल में सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए उपाय खोज रहे हैं। वास्तु शास्त्र में नववर्ष के उपाय बताए गए है, जो व्यक्ति के लिए बेहद फलदायी होते हैं। यदि आप नए साल का प्रारंभ सकारात्मक ऊर्जा के साथ करना चाहते हैं, तो नववर्ष 2024 के आने से पहले अपने घर के बाथरूम में से कुछ चीजों से अवश्य हटा दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में से कुछ अशुभ चीजों को हटाने से घर से दरिद्रता दूर होती है। वरना व्यक्ति को जीवन में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। चलिए जानते हैं कि नए साल के आने से पहले बाथरूम में से किन चीजों को हटा देना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल से पहले बाथरूम में से हटाएं ये चीजें

    बाथरूम में लोग चप्पल का प्रयोग करते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम में कभी भी टूटी हुई चप्पल नहीं रखनी चाहिए। माना जाता है कि बाथरूम में टूटी हुई चप्पलों से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है। इसलिए नए साल के आने से पहले बाथरूम में से टूटी चप्पल को बाहर कर दें।

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की पूर्व दिशा में रखें ये चीजें, खींची चली आएगी सुख-समृद्धि

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में टूटा शीशा का होना अशुभ माना गया है, तो आप नए साल के आगमन से पहले बाथरूम में से टूटे शीशे को बाहर कर दें। ऐसा माना जाता है कि टूटा हुआ शीशा घर में वास्तु दोष लेकर आता है।

    अगर आपके बाथरूम की टोटी में से पानी टपक रहा है, तो उसे नए साल के आने से पहले ठीक कराएं। टोटी में से पानी टपकने से धन का नुकसान होता है।

    अगर बाथरूम में पेड़-पौधे को रखा हुआ है, तो उन्हें जल्द ही बाथरूम में से बाहर करें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में पेड़-पौधे के होने से वास्तुदोष बढ़ता है।

    यह भी पढ़ें: Jyotish Tips: सोते समय तकिए के नीचे रख लें ये चीजें, गृह दोष से लेकर तनाव से मिलती है मुक्ति

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'