Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tijori Vastu Tips: इस दिशा में खुलना चाहिए तिजोरी का दरवाजा, जान लें नियम तो नहीं होगी धन की कमी

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 10:00 AM (IST)

    वास्तु नियमों के अनुसार काम करने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। वास्तु बताता है कि अगर तिजोरी को सही दिशा और सही मुहूर्त में रखा जाए तो धन की आवक में कई गुना वृद्धि हो सकती है

    Hero Image
    Tijori Vastu Tips घर में तिजोरी रखने के नियम।

    नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। Tijori Vastu Tips: व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए वास्तु नियम बनाए गए हैं। तिजोरी व्यक्ति की मेहनत की कमाई को सहेज कर रखने के काम आती है। वास्तु शास्त्र में तिजोरी को लेकर भी उपाय बताए गए हैं। मसलन तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए, तिजोरी का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही बातें जिनका ध्यान रखने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस दिशा में रखना माना जाता है शुभ

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को इस व्यवस्था से रखें कि उसका पीछे का हिस्सा दक्षिण की तरह होना चाहिए एवं दरवाजा उत्तर की तरफ खुलना चाहिए। आग्नेय कोने में तिजोरी होने से बिना वजह धन खर्च होता है। उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर और माता लक्ष्मी की दिशा में माना गया है। इस दिशा से धन का आगमन होता है। इसलिए धन संबंधी काम करने के लिए यह दिशा बेहतर मानी गई है। यही कारण है कि तिजोरी का द्वार उत्तर दिशा में रखने की सलाह दी जाती है।

    कैसा हो तिजोरी वाला कमरा

    तिजोरी रखने वाले कमरे में भी वास्तु नियमों का ध्यान रखने की जरूरत है। तिजोरी के कमरे के दरवाजे पूर्व या उत्तर दिशा में होने चाहिए। यह कमरा चौकोर या आयताकार होना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस कमरे में तिजोरी रखी है उसमें केवल एक ही प्रवेशद्वार होना चाहिए। तिजोरी वाले कमरे का दरवाजा दो किवाड़ों वाला होना शुभ माना जाता है।

    क्या हैं तिजोरी में सामान रखने के नियम

    तिजोरी में जहां तक संभव हो, कपड़े, बर्तन, फाइलें इत्यादि नहीं रखनी चाहिए। साथ ही तिजोरी के सामने भगवान की कोई तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। पैसों के खानों पर बोझ न रखें। अगर आप अलमारी में पैसा या कीमती सामान रखते हैं तो उसके मध्य भाग में या ऊपर के भाग में तिजोरी बनाना चाहिए। तिजोरी में स्प्रे, अगरबत्ती आदि जैसी सुगंधित चीजें नहीं रखनी चाहिए।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    comedy show banner
    comedy show banner