Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swapna Shastra: क्या है सपने में दूध देखने का मतलब, खुलते हैं भविष्य के कई राज़

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 06:51 PM (IST)

    कई बार सपने में दिखते वाली चीजें सच में भी होने लगती हैं। अगर आपको भी दूध से जुड़े सपने आते हैं तो यह भविष्य की किसी घटना का संकेत हो सकता है। आइए जान ...और पढ़ें

    Hero Image
    Swapna Shastra क्या है सपने में दूध देखने का मतलब।

    नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। Swapna Shastra: हर व्यक्ति किसी-न-किसी तरह के सपने देखता है। कुछ सपने हमें याद रहते हैं तो कुछ नहीं। सपनों में दिखने वाली विभिन्न चीजें हमें हमारे भविष्य में होने वाली विभिन्न घटनाओं से अवगत कराती हैं। सपनों के इस शास्त्र को स्वप्न शास्त्र कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है उबलते हुए दूध का मतलब

    अगर आपको सपने में दूध उबलते हुए दिखता है तो इसका अर्थ है कि आपके भविष्य में कुछ अच्छा होने वाला है। स्वप्न शास्त्र शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ होता है कि करियर में आपको जल्द ही तरक्की मिलने वाली है। आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। साथ ही यह सपना अटके हुए काम पूरे होने की ओर भी इशारा करता है।

    दूध का गिरना किस बात की ओर करता है इशारा

    अगर आप सपने में अपने हाथ से दूध के बर्तन को गिरते हुए देखते हैं तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपके साथ आने वाले कुछ दिनों में कोई अनिष्ट होने वाला है। ऐसे में आपको शांत रहकर भगवान की विधि विधान से पूजा करने की जरूरत होती है। इससे आने वाली बला टल जाती है।

    किस सपने से खुलते हैं भाग्य

    अगर आप सपने में खुद को दूध में चीनी मिलाते हुए देखते हैं, तो इस सपने का अर्थ हो सकता है कि आपके साथ भविष्य में कोई अच्छी घटना घटित होने वाली है। इसका अर्थ होता है कि जिस जरूरी काम में आप लगे हुए हैं, वह जल्द ही सफल होने वाला है और आपके भाग्य के द्वार खुलने वाले हैं।

    क्या है खुद को दूध पीते देखने का अर्थ

    अगर आप सपने में खुद को दूध पीते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपकी तरक्की के रास्ते खुलने वाले हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना दिखने का मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है, और आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ने वाले हैं। साथ ही यह सपना आपकी अच्छी सेहत की ओर भी इशारा करता है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'