Swapna Shastra: आपको भी सपने में दिखतें हैं मृत परिजन, तो जानिए इसका मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है। ऐसा माना जाता है कि जब सपने में कोई मृत व्यक्ति दिखाई देता है तो हो सकता है कि वो आपसे कुछ कहना चाहता है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने भविष्य के लिए कुछ न कुछ संकेत जरूर देते हैं। कई बार लोगों को सपने में अपने मृत परिजन नजर आते हैं। ऐसा होने का एक कारण उन्हें याद करना भी होता है। सपने में मृत लोगों का दिखना भी एक संकेत है। आइए जानते हैं कि वह आपसे क्या कहना चाहते हैं।
रोता हुआ देखने का अर्थ
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में मृतक को दुखी या रोता हुआ देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि मृतक की कोई इच्छा अधूरी रह गई है। जिसे वह आपकी मदद से पूरा करना चाहते हैं।
अगर मृतक है क्रोधित
अगर सपने में मृतक क्रोधित नजर आता है तो यह बिलकुल भी अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ है कि मृत व्यक्ति आपके किसी काम से दुखी है।
मृतक को खुश देखने का मतलब
अगर कोई व्यक्ति सपने में मृत व्यक्ति को खुश देखता है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि मृतक को किसी अच्छे स्थान पर दूसरा जन्म मिल चुका है। यदि मृतक आपको स्वस्थ दिखाई दे तो वह आपसे कहना चाहता है कि आपको उन्हें भूलकर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
सपने में बातें करने का अर्थ
सपने में मृतक आपसे बातें करता नजर आ रहा है तो यह एक शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि आपका कोई अटका हुआ काम जल्द पूरा होने वाला है। वहीं अगर मृतक सपने में आपको आशीर्वाद दे रहा है तो इसका अर्थ है कि आपको जीवन में कोई बड़ी सफलता मिलने वाली है।
अगर नहीं समझ आ रही बात
सपने में मृत व्यक्ति की बात को न समझ पाना एक अशुभ संकेत है। इसका मतलब है कि भविष्य में आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने वाली है।
यदि मृतक दे रहा है सलाह
अगर सपने में आपका कोई मृत परिजन आपको सलाह दे रहा है तो आपको उनकी सलाह मान लेनी चाहिए। इससे आपको लाभ होगा।
By- Suman Saini
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।