Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shakun Shastra: हाथ में खुजली होने का क्या है धन से संबंध, जानिए क्या कहता है शकुन शास्त्र

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 02:46 PM (IST)

    Samudra Shastra सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति का चेहरे को पढ़ने आभा पढ़ने और पूरे शरीर के विश्लेषण का अध्ययन के बारे में बताया गया है। जब किसी व्यक्ति के हाथ में खुलजी होती है तो इसे भी धन के आगमन या धन की हानि से जोड़कर देखा जाता है। आइए जानते हैं कि इस विषय में शकुन शास्त्र क्या कहता है।

    Hero Image
    Shakun Shastra हाथ में खुजली होने का क्या है धन से संबंध।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Shakun Shastra: शकुन शास्त्र के अनुसार सूक्ष्म गतिविधियों के आधार पर हम आसानी से भविष्य के बारे में कुछ चीजें पता लगा सकते हैं। ये ज्योतिष का ही एक भाग है। शकुन शास्त्र और सामुद्रिक विज्ञान में ऐसे कई रहस्यों का वर्णन किया है जो भविष्य की घटनाओं को समझने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। ठीक इसी प्रकार हाथ या हथेली में खुजली चलने का संबंध भी निकट भविष्य से होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दाएं हाथ में हो खुजली

    शकुन शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ या फिर शरीर के दाहिने भाग में लगातार खुजली हो रही है, तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको धन की हानि उठानी पड़ सकती है। या फिर​ व्यर्थ की चीजों में धन खर्च हो सकता है। ऐसे में इस संकेत को चेतावनी के रूप में लेना चाहिए और धन सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन पुरुषों के दाएं हाथ में खुजली होना एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि उन्हें जल्द ही धन लाभ होने वाला है।

    बाएं हाथ की खुजली का अर्थ

    यदि किसी व्यक्ति के बाएं हाथ में बार-बार खुजली हो रही है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है। बाएं हाथ में खुजली होने का अर्थ है आपको धन से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसलिए जब भी बाएं हाथ में खुजली हो, तो समझ जाइए कि अच्छे दिन आने वाले हैं। लेकिन वहीं, अगर किसी पुरुष के बाएं हाथ में खुजली होती है तो इसे एक अशुभ संकेत माना जाता है। यह धन हानि का संकेत होता है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Picture Credit: Freepik