Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitra Dosh ke Upay: हर काम में आ रही है रुकावट, तो हो सकता है पितृ दोष, इन 10 उपायों से दूर होगा संकट

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 12:12 PM (IST)

    कहते हैं जिस व्यक्ति के घर में पितृ दोष लगा होता है उनकी उन्नति में रुकावट आती है। ज्योतिष के अनुसार पितृदोष के कारण सभी तरह के मांगलिक कार्य रुक जाते हैं। ऐसे में पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं।

    Hero Image
    Pitra Dosh ke Upay पितृ दोष को दूर करने के लिए क्या उपाय करें।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Pitra Dosh ke Upay: यदि घर में पितृ दोष लगा हो तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अच्छा खासा कमाने के बाद भी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरती। ऐसे में आप पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष के ये उपाय कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है पितृ दोष

    जब किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार विधि-विधान से नहीं किया जाता या फिर किसी व्यक्ति की अकाल मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उस व्यक्ति के परिवार को पितृ दोष का सामना करना पड़ता है।

    क्या हैं पितृ दोष के लक्षण

    जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है उन्हें जीवन में काफी कुछ झेलना पड़ता है। उन लोगों के विवाह में अड़चन आती हैं। पितृ दोष के कारण दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। नौकरी या कारोबार में हानि झेलनी पड़ सकती है। साथ ही वंश आगे बढ़ाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    पितृ दोष से मुक्ति के लिए 10 उपाय

    1. मृत व्यक्ति की मृत्यु की तिथि पर जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें क्षमता के अनुसार दक्षिणा देनी चाहिए।

    2. पीपल के पेड़ को दोपहर में जल का अर्घ्य दें। इसके साथ ही पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल और काले तिल भी अर्पित करें।

    3. जल में काले तिल मिलाकर दक्षिण दिशा में अर्घ्य दें।

    4. रोजाना सुबह में उठने के बाद दक्षिण दिशा में मुख कर पितरों को प्रणाम करें।

    5. पितृ दोष को दूर करने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करें।

    6. शाम के वक्‍त दीपक जलाकर नाग स्तोत्र, महामृत्युंजय मंत्र और रुद्र सूक्त या पितृ स्तोत्र और नवग्रह का पाठ करना चाहिए।

    7.  सोमवार की सुबह स्नान करके शिव मंदिर में जाकर, आक के 21 फूल, दही, बिल्वपत्र के साथ शिवजी की पूजा करें।

    8. पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए किसी गरीब कन्या के विवाह में मदद करनी चाहिए।

    9. गाय का दान करने से पितृ दोष से राहत मिलती है।

    10. घी में डुबोकर कपूर जलाने से पितृदोष का शमन होता है। प्रतिदिन सुबह और शाम घर में शाम के समय कपूर जरूर जलाएं।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'