New Year 2025 Vastu Tips: नए साल के पहले दिन लगाएं तुलसी का पौधा, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि रोजाना विधिपूर्वक तुलसी की पूजा करने से साधक के जीवन में सुख-शांति का आगमन होता है और आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा मिलता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल के पहले दिन तुलसी का पौधा लगाने से घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल खुशियों से भरा रहे और धन में वृद्धि हो। ऐसे में आप नए साल के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाएं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा (Tulsi Lagane ki Vidhi) लगाने से जातक और उसके परिवार के सदस्यों को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसके अलावा जीवन में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है और धन लाभ के योग बनते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं तुलसी लगाने (Vastu Tips For Tulsi Plant) से जुड़े नियम के बारे में।
क्या है तुलसी लगाने की शुभ दिशा
यदि आप घर में सदैव सुख-समृद्धि का वास चाहते हैं, तो नए साल के दिन घर की उत्तर दिशा में (Tulsi Lagane ki Sahi Disha) तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में तुलसी लगाने से जातक का जीवन खुशियों से भरा रहता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
अगर आप धन लाभ के योग चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन घर की पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं। इस दिशा में तुलसी लगाने से धन-वैभव में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।
तुलसी पूजा के नियम
रोजाना सुबह और शाम तुलसी के पास देसी घी का दीपक जलाएं और विधिपूर्वक मां तुलसी की आरती करें। इसके बाद 3, 5, 7 बार परिक्रमा करें। ऐसी मान्यता है कि इससे घर में उत्पन्न नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे को कभी भी गंदे हाथों से न छुएं।
इस दिन न तोड़ें तुलसी के पत्ते
भोग में तुलसी के पत्ते शामिल करने के लिए एकादशी, पूर्णिमा और रविवार के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें। मान्यता है कि वर्जित दिनों के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और जातक पूजा के पूर्ण फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: नववर्ष से पहले घर में करें ये वास्तु बदलाव, अच्छा होगा आने वाला साल
ऐसी मान्यता है कि तुलसी पूजा के दौरान मंत्रो का जप करने से धन से सदैव तिजोरी भरी रहती है और जातक पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
तुलसी जी के मंत्र -
महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
तुलसी गायत्री -
ॐ तुलसीदेव्यै च विद्महे, विष्णुप्रियायै च धीमहि, तन्नो वृन्दा प्रचोदयात् ।।
यह भी पढ़ें: New Year 2025 Vastu Tips: नववर्ष से पहले घर ले आएं ये चीजें, धन से भर जाएगी खाली
तिजोरीअस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।